इंडिया न्यूज़,Health Tips: खजूर को दूध के साथ पीने पर शरीर को ज्यादा लाभ मिलता है। इसमें फाइबर, कार्ब्स, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन ए, सी, ई, जिंक, फॉस्फोरस, पौटेशियम, कॉपर और आयरन भी पाया जाता है। यहां जानिए खजूर (Dates) को दूध के साथ पीने पर शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है और किस तरह से यह दूध सेहत के लिए अच्छा है।
दूध और खजूर का एकसाथ सेवन करने के लिए 3 से 4 खजूर को दूध में रातभर भिगोकर रखा जाता है। अगली सुबह इस दूध को पीते हैं और इन भीगे हुए खजूर (Soaked Dates) को खाते हैं। इस दूध में बिल्कुल भी चीनी या शहद डालने की जरूरत नहीं होती क्योंकि खजूर प्राकृतिक रूप से बेहद मीठा होता है।
दूध कैल्शियम से भरपूर होता है और हड्डियों की सेहत (Bone Health) के लिए भी अच्छा है। इसमें खजूर मिलाने पर कैल्शियम के साथ ही शरीर को सेलेनियम, मैग्नीशियम और कॉपर भी मिलता है जो हड्डियों के लिए अच्छा साबित होता है। इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है और हड्डियों में दर्द या कमजोरी की शिकायत नहीं होती।
खजूर वाले दूध के सेवन से शरीर में हुई आयरन की कमी पूरी होती है। आयरन की कमी (Iron Deficiency) से अनीमिया हो सकता है। ऐसे में इस दूध को पीने पर इस दिक्कत से छुटकारा मिलता है। रक्त प्रवाह को बेहतर करने के लिए भी आयरन का सेवन अनिवार्य होता है।
जैसाकि पहले भी बताया गया है कि खजूर एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी से भरपूर होता है।. इसे दूध में भिगोकर खाने पर और इस दूध को पीने पर त्वचा पर भी इसका असर देखने को मिलता है। स्किन से एक्ने कम होता है और एजिंग साइंस हल्के होने में मदद मिलती है।
फाइबर से भरपूर फूड पाचन (Digestion) के लिए फायदेमंद होते हैं। इसी कारण खजूर को भी बेहतर पाचन के लिए खाया जा सकता है। इनमें फाइबर की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो पेट के लिए अच्छी है। यह कब्ज जैसी दिक्कतों को भी दूर करता है।
खजूर वाला दूध दिमाग के लिए अच्छा होता है। इसमें विटामिन बी6 की अच्छीखासी मात्रा पायी जाती हो जो पूरे दिमाग की सेहत के लिए फायदेमंद है। याद्दाश्त बढ़ाने के लिए खासतौर से खजूर खाए जा सकते हैं।
अगर आप बेहद पतले हैं और वजन बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो दूध में खजूर डालकर पीना आपके लिए बेहद अच्छा होगा। भीगे खजूर वजन बढ़ाने हैं, मसल्स को मजबूती देते हैं और आपको फिट रहने में मदद भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: Tips For Outdoor Exercise In Winter: आउटडोर वर्कआउट करते समय रखें इन बातों का ध्यान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…