इंडिया न्यूज, अम्बाला
स्वस्थ और सशक्त नागरिक ही राष्ट्र की सच्ची धरोहर हैं। इसलिए जरूरत है कि समाज में स्वास्थ्य बारे लोगों को जागरूक किया जाए। (Healthy and Strong Citizens Are the Heritage of the Nation)यह उद्गार इंटेक एंटरप्राइजेज, यूएई की सीईओ निकिता गर्ग ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग की ओर से आयोजित आनलाइन व्याख्यान में बतौर विशेष वक्ता व्यक्त किए।
निकिता गर्ग ने अपने प्रभावी संबोधन में-इफेक्ट आफ फ्री रेडिकल्स एंड एंटीआक्सीडेंट्स आन ह्यूमन बॉडी एंड ए एंटरप्रेन्योर्स वे आफ लाइफ विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। (Latest Rohtak News) निकिता गर्ग ने मानव शरीर की बुनियादी जैव संरचना की व्याख्या की और स्वस्थ मानव शरीर पर एंटी आक्सीडेंट तथा फ्री रेडिकल्स की भूमिका को स्पष्ट रूप से समझाया। केमिस्ट्री विभाग की अध्यक्षा एवं इस कार्यक्रम की कंवीनर प्रो. सपना गर्ग ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। इस व्याख्यान की कोआर्डिनेटर डा. कोमल जाखड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अंत में आभार जताया।(Healthy and Strong Citizens Are the Heritage of the Nation)
Read Also : Know the Miraculous Benefits of Nutmeg Oil जानिए जायफल के तेल के चमत्कारी फायदे
इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापक प्रो. देवेंद्र सिंह, डा. हरिओम, डा. प्रीति बूरा, डा. राजेश कुमार मलिक, डा. नवीन कुमार, डा. मुखनवती, डा. संगीता, डा. विजया, दीक्षा, रचना, साक्षी, तथा बरखा समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Read Also : Get Ridicule Skin Even in Summer गर्मियों में भी पाएं खिल्ली खिल्ली त्वचा