होम / घर पर बनी नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम है गर्मियों में बहुत इफेक्टिव Homemade Natural Sunscreen Cream

घर पर बनी नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम है गर्मियों में बहुत इफेक्टिव Homemade Natural Sunscreen Cream

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 19, 2022

Homemade Natural Sunscreen Cream : घर पर बनी नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम है गर्मियों में बहुत इफेक्टिव

इंडिया न्यूज़, अम्बाला

गर्मियों में तेज धूप से चेहरे को स्वस्थ रखने के लिए सनस्क्रीन लगना बहुत ज़रूरी है। तेज धूप के कारण हमारी स्किन में टैनिंग यानी सांवलापन आ जाता है और धूप की वजह से त्वचा का निखार भी चला जाता है। वैसे तो बाजार में कई सनस्क्रीन क्रीम्स मौजूद हैं लेकिन इसमें बहुत सारे केमिकल्स पाए जाते हैं। (Homemade Natural Sunscreen Cream)जिससे चेहरे पर चकत्‍ते, रैश, रेडनेस, पिंपल्‍स आदि समस्‍याऐं होने लगती हैं।

सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल स्किन को देता है कूलिंग इफेक्ट

एलोवेरा जेल में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है यह यूवी किरणों के प्रभाव से स्किन को बचाते है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को डैमेज होने से बचाता है। यह स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है हमारी त्वचा से डेड सेल्स को निकालकर त्वचा की देखभाल करता है। गर्मियों में घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन को आप चेहरे, गर्दन और हाथों पर जरूर लगाना चाहिए। (Homemade Natural Sunscreen Cream)पिपरमिंट ऑयल में विटामिन ई, बीटा कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं।

Read Also : टेस्टी पनीर कोरमा बनाने की रेसिपी Recipe to Make Tasty Paneer Korma

Material : सामग्री 

  •  एलोवेरा जैल- 1/2 कप
  • नारियल का तेल- 1 चम्मच
  • पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल- 10-12 बूंदें

नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम तैयार करने की विधि

  1. सनस्क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल लें।
  2. अब इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल डालकर इसको अच्छी तरह से मिक्स करें।
  3. अब 10-12 बूंदें इसमें पिपरमिंट ऑयल की डालें।
  4. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद एक गाढ़ा और क्रीमी पेस्ट तैयार करें।
  5. अब आपका नेचुरल सनस्‍क्रीन बनकर तैयार है।
  6. आप इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर करके फ्रिज में रख सकते हैं।

Homemade Natural Sunscreen Cream

Read Also : गले की खराश, सूजन और दर्द को दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय Home Remedies for Sore Throat, Swelling and Pain

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT