Homemade Tasty and Easy Kashmiri Paneer Recipe : घर पर बनाये टेस्टी और आसान कश्मीरी पनीर की रेसिपी
इंडिया न्यूज, अम्बाला
अगर आप भी शाही पनीर, कड़ाई पनीर और पालक पनीर खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार घर पर कश्मीरी ग्रेवी पनीर जरूर ट्राई करें। पनीर की सब्जियां का नाम सुनकर बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के मुंह में पानी आ जाता है। पनीर से बनी हुई लगभग सभी डिशेज लोगों को पसंद आती हैं और जो लोग पनीर के शौकीन है वो इसकी नई-नई रेसिपीज ट्राई करना चाहते हैं। (Homemade Tasty and Easy Kashmiri Paneer Recipe)इसलिए आज हम आपको टेस्टी कश्मीरी पनीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी बहुत हेल्थी होती है। ये रेसिपी बेहद ही अलग और खास है और इसे बनाना बहुत ही आसान है । तो आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानते है।(Homemade Tasty and Easy Kashmiri Paneer Recipe)
Read Also : Fasting is Beneficial For Health सेहत के लिए फायदेमंद है व्रत रखना
कश्मीरी पनीर बनाने के लिए सामग्री
- पनीर – 250 ग्राम
- 1/2 कप दूध, तेल
- जीरा 1 चम्मच
- 1 चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
- तेजपत्ता- 2
- सौंठ पाउडर- 1/2 चम्मच
- गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच
- लौंग- 3
- इलायची- 2
- सौंफ- 2 चम्मच
- मेथी दाना – 1 चम्मच
- चुटकी भर केसर
- नमक-स्वादानुसार
कश्मीरी पनीर बनाने की विधि(Homemade Tasty and Easy Kashmiri Paneer Recipe)
- कश्मीरी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें।
- साथ ही लॉन्ग, इलायची, सौंफ और मेथी के दाने मिक्सी में डाकर पाउडर बना लें।
- अब जब जीरा चटकने लगे तो उसमें तेजपत्ता, तैयार किया हुआ मसाला, हल्दी मसाला, गरम मसाला पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद आंच धीमी करके इसमें पनीर के टुकड़े डालें।
- जब पनीर थोड़ा हल्का भूरा हो जाए तो इसमें दूध डाल दें। जब दूध में एक उबाल आ जाए तो नमक डालकर मिलाएं।
- पनीर को धीमी आंच पर मुलायम होने तक पकने दें।
- जब पनीर मुलायम हो जाए तो गैस बन्द कर दें।
- फ्रेश धनिया और चुटकी भर गरम मसाला पाउडर से गार्निश करें।
- अब आपका कश्मीरी ग्रेवी पनीर तैयार है। अब इसे पराठे या चावल के साथ सर्व करें।
Homemade Tasty and Easy Kashmiri Paneer Recipe
Read Also : Bones Become Strong by Consuming Papaya Shake पपीता शेक के सेवन से हड्डियां बनती है मजबूत
Connect With Us : Twitter Facebook