How To Clean Water, इंडिया न्यूज : वैसे तो हमें हर मौसम में पानी की जरूरत होती है Eलेकिन गर्मी के मौसम में पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप जो पानी पी रहें हैं वो शुद्ध है या नहीं। कई दफा हम जो पानी पीते हैं वो ही हमारी बिमारी का कारण होता है। आज हम आपको पानीको शुद्ध करने के कुछ तरिके बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं।
सबसे आम और किफायती तरीका है उबला हुआ पानी पीना। आप पानी को उबालें और फिर उसे ठंडा कर इस्तेमाल करें। हालांकि, सीडीसी के मुताबिक उबले हुए पानी को प्लास्टिक की बोतल में भरकर नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए कांच, स्टील, कॉपर, मिट्टी जैसी वस्तुओं की बोतलें ज्यादा लाभकारी होती हैं। अगर आप पानी उबालने के बाद प्लास्टिक की बोतल में इसे डाल देंगी, तो उसके फिर से दूषित होने का खतरा होता है।
इसके लिए वाटर क्लीनिंग ब्लीच और पानी की सफाई करने वाली टैबलेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन चीजों का इस्तेमाल पानी की टंकी, तालाब आदि की सफाई के लिए भी किया जाता है। इनमें एडिबल केमिकल्स होते हैं जिन्हें मानव शरीर के लिए सुरक्षित माना जा सकता है। आप इन टैबलेट्स को आसानी से आॅनलाइन या फिर कॉमन मेडिकल या जनरल स्टोर्स से खरीद सकती हैं। इन्हें इस्तेमाल करने के बाद कम से कम 2 घंटे तक पानी को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। अगर टंकी में डाल रही हैं, तो कुछ घंटों तक पानी को छोड़ दें।
आप अपने घर में फिल्टर ना भी लगा पाएं तो भी आप पोर्टेबल फिल्टर खरीद सकती हैं। यह फिटकरी से पानी फिल्टर करने की तुलना में ज्यादा किफायती और सुविधाजनक होगा। सीडीसी के मुताबिक पोर्टेबल फिल्टर ऐसा चुनना चाहिए जिसमें पोर साइज छोटा हो। इससे पैरासाइट्स को हटाने में सुविधा होती है। पोर्टेबल फिल्टर के साथ समस्या यह है कि इनके जरिए कुछ वायरस और बैक्टीरिया रह जाते हैं। आपके इलाके का पानी कितना दूषित है उसके हिसाब से ही पोर्टेबल फिल्टर चुनना चाहिए। पोर्टेबल फिल्टर इस्तेमाल करने के बाद कोई डिसइन्फेक्टेंट भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
तकनीक ने बहुत तरक्की कर ली है और फिल्टर भी बहुत तरह का इस्तेमाल होने लगा है। आपको मार्केट में यूवी लाइट वाटर प्यूरीफायर मिल जाएंगे। ये अल्ट्रावायलेट किरणों की मदद से पानी की सफाई में मदद करते हैं। ऐसे कई पोर्टेबल यूनिट्स होते हैं जो यूवी लाइट्स की मदद से पानी की सफाई करते हैं और जर्म्स को खत्म करते हैं। ऐसे यूनिट्स ट्रेडिशनल फिल्टर की तुलना में किफायती और कम जगह घेरने वाले होते हैं।
आप चाहें तो धूप की मदद से भी पानी की सफाई कर सकती हैं। सोलर डिसइन्फेक्शन गंदे और मिट्टी वाले पानी में असरदार नहीं होगा। आप अपने पीने के पानी को कांच की बोतलों में भरकर धूप में रख सकती हैं। इसे कुछ घंटे छोड़ दीजिए। पानी के कीटाणु काफी हद तक मर जाएंगे। हां, अगर उसमें ई-कोली जैसा बैक्टीरिया मौजूद है, तो यह ज्यादा असरदार नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : Beauty Tips : जानिए होंठों को गुलाबी और सुंदर बनाने के लिए टिप्स
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…