इंडिया न्यूज़, Ambala : जितना हम सोचते है बागवानी करना उतना आसान नहीं है। इसमें समय और देखभाल दोनों की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में अगर कुछ तरक़ीब हाथ लग जाएं तो ये काम बहुत आसानी से किया जा सकता है। जैसे की अच्छे बीज की पहचान करना, घर पर कीटनाशक कैसे तैयार करें, पौधों को कैसे सूखने से बचाना आदि सभी इसमें शमिल है।
अच्छे व खराब बीज की पहचान करने के लिए आप एक कांच के गिलास में पानी भर कर रख लें अब उसमें बीज डालकर 5 मिनट के लिए रखें। अच्छे बीज नीचे बैठ जाएंगे और जो खराब बीज है वो सभी ऊपर आ जाएंगे।
पौधों की कीड़ों से सुरक्षा करने के लिए उसमे एक लहसुन और प्याज़ बारीक काट लें। इनमें एक बड़ा चम्मच मिर्च पाउडर और एक कप पानी डालकर 12 घंटे के लिए ऐसे ही रखा रहने दे और फिर इस मिश्रण को छानकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस मिश्रण से 2-3 दिन में एक बार पौधों पर स्प्रे जरूर करें।
मनी प्लांट के पत्तों को बढ़ाने के लिए मनी प्लांट की जड़ के साथ मॉस या कॉयर स्टिक को लगाएं। जब भी मनी प्लांट को पानी दें तो कॉयर स्टिक में भी जरूर पानी डालें। इससे पत्तों के बढ़ने की ग्रोथिंग अच्छी होती है।
अगर आप पौधों को जल्दी उगाना चाहते हैं तो उन्हें लगाते समय ध्यान रखे की उनकी जड़ों में या आस पास में एक छोटा-सा केले का या ऐलोवेरा का टुकड़ा लगा दें, ये फर्टिलाइज़र की तरह काम करता है।
सब्ज़ियों के उबले हुए पानी को फेंकने की बजाय पौधों में डाल दें। इससे पौधे जल्दी बढ़ना शुरू हो जाते है।
ये भी पढ़े : प्री-डायबिटिक को समय रहते संभालना है बेहतर, जाने कैसे
गर्मियों के मौसम में पौधों का पानी बहुत जल्दी सूख जाता है जिससे पौधों के सूखने व झुलसने की आशंका बढ़ जाती है। पौधों को बचाने के लिए गमले में थोड़ी-सी जगह बनाकर गमले की तली के नीचे स्पॉन्ज का टुकड़ा रख दें। इससे ये पानी जल्दी सोख लेगा और मिट्टी जल्दी नहीं सूखेगी।
चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती को फेंकने के बजाय गमले में डाल दें। किंतु पौधों में डालने से पहले चाय पत्ती को दो-तीन बार पानी से धो लें ताकि इससे शक्कर का असर खत्म हो जाए। पत्ती पौधों के लिए खाद का काम करती है।
पौधों को फंगस से बचाने के लिए 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर पौधों पर छिड़काव करें।
एक कांच की बरनी में केले का छिलका डालकर उसमें पानी भरकर रात में रख दें और सुबह उस पानी को पौधों में डालें। इससे पौधें जल्दी बढ़ जाते है।
ये भी पढ़े : रेश्मी मुलायम बालों के लिए इस्तेमाल करें चावल का पानी, जानिये कैसे
ये भी पढ़े : घर पर ही बनाये अचारी आलू टिक्का, जानिये रेसिपी