India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSSC Results: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे चुनाव से पहले जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। इसी के तहत, कल शपथ ग्रहण समारोह से पहले 24,000 भर्तियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा, ताकि युवाओं को नौकरी मिलने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।
नायब सैनी ने स्पष्ट किया कि कई बच्चों के रिजल्ट पहले से ही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तैयार किए जा चुके थे, लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसके कारण मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया और परिणाम पर रोक लग गई। सैनी ने कहा, “हमने वादा किया था कि सबसे पहले उन बच्चों को जॉइनिंग लेटर देंगे, और हम अब भी अपने इस वादे पर कायम हैं।”
जानकारी के अनुसार, 24,000 बच्चों के रिजल्ट को HSSC की वेबसाइट पर सुबह 11 बजे से पहले जारी किया जाएगा, ताकि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यह प्रक्रिया पूरी हो सके। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में आयोजित होगा और इससे पहले जिन युवाओं ने ग्रुप-C और D के विभिन्न पदों के लिए परीक्षा दी थी, उनके रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
इसके अलावा, मुख्य सचिव ने भी पहले ही एक पत्र जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल और करेक्टर सर्टिफिकेट जमा करने के लिए दो से तीन महीने का समय दिया जाएगा। इस प्रकार, नायब सैनी की यह घोषणा युवाओं के लिए एक सकारात्मक कदम है, जिससे उनके भविष्य में आशा की किरण जगी है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…