इंडिया न्यूज ।
In These Ways, Add Children to Household Chores : अगर आप चाहते हो आपके बच्चे घर में आपका काम में हाथ बटाएं तो हमारे द्वारा बताएं गए इन तरीकों का आप लोगों को पालन करना बेहद आवश्यक है । घर में बच्चे हैं। खुद के काम कर सकते हैं, आपके काम में हाथ बंटा सकते हैं, लेकिन करते नहीं। माता-पिता अक्सर इन समस्याओं से जूझते हैं। बात समझाइश से बढ़कर चिल्लाने और पिटाई तक पहुंच जाती है, लेकिन समाधान नहीं निकलता कि कैसे आपके बोलते ही बच्चे काम कर दें।
कहने का अंदाज बदलकर या दूसरे तरीके से याद दिलाना मददगार हो सकता है, लेकिन परेशानी सुलझती नहीं। इसका अर्थ है आपका सिस्टम ठीक नहीं है। बच्चों को उनकी भूमिका बताकर चिड़चिड़ाहट से बचें। जब लगे कि तंग आ गए हैं तो ठहरें, सोचें।
बच्चों से जुड़े कामों के लिए उनमें बच्चों को अवश्य शामिल करें । घर के बड़े अक्सर पहले फैसले कर लेते हैं। बच्चों को बाद में शामिल करते हैं। फिर उम्मीद करते हैं कि उनका पालन किया जाए। संघर्ष यहीं से शुरू होता है। समाधान पर जोर दें। बच्चों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें समझाएं कि फलां काम करते तो कितना बेहतर होता।’
बच्चों को अपने साथ बैठाकर काम के बारे में बताएं और कहें की काम न करें ऐसे काम नहीं चलेगा । बच्चों को पता नहीं होता कि परिवार चलाने के लिए एक दिन में कितने काम करने पड़ते हैं। ‘परिवार के साथ बैठकर चर्चा करना मददगार हो सकता है। बच्चों को एक दिन या सप्ताह में होने वाले सभी कामों की सूची दिखाएं। उन्हें इन कामों में सहभागी बनाएं।
काम के लिए बच्चे को केवल कहें ऐसे काम नहीं चलने वाला इसके लिए बच्चों को काम करने का तरीका भी सिखाएं । 8 साल तक के बच्चों को पूरी तरह से काम सौंपने के बजाय मिलकर काम करें। 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे को भी शुरूआत में मदद और सिखाने की जरूरत होगी।’
In These Ways, Add Children to Household Chores
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yoga Slim 7i Aura Edition : लेनोवो ने अपने प्रीमियम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल मेरठ रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप…
थाना प्रभारी व डीएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना, मामला दर्ज India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…