Inculcate The Habit Of Saving In Your Children From Childhood: कहते हैं बचपन से ही बच्चों में जो आदत डाली जाती है उसके परिणाम बड़े होते बच्चों में अपने आप दिखने लगते हैं। फिर चाहे वो आदत अच्छी हो या बुरी। यदि आप अपने बच्चों को सही दिशा देना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आपको उनके बचपन से ही कर देनी चाहिए। बचपन में सिखाई गई बातें बड़े होने तक बच्चों को याद रहती हैं और अगर यह बात सेविंग्स या बचत से जुड़ी हुई हो तो यह बच्चों को सिखाना और जरूरी हो जाता है।
हमें बचपन से बच्चे को फिजूल खर्च और बचत में अंतर बताना चाहिए, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप अपने बच्चे को बचत करना सिखाएं।
हर माता-पिता को अपने बच्चों से खास लगाव होता है। ऐसे में वो अपने बच्चे को किसी भी चीज के लिए मना नहीं कर पाते। इसलिए वह अपने बच्चे की हर मांग को बिना यह सोचे कि इसकी जरूरत है या नहीं पूरा कर देते हैं। लेकिन इस तरह बच्चों की मांग पूरी करना सही नहीं है। ऐसे में आप अपने बच्चों को जरूरत और चाहत के बीच का अंतर समझाएं। बच्चों को बताना चाहिए कि वह जो मांग रहे हैं उसकी उसे जरूरत है भी या नहीं।
बढ़ती महंगाई के जमाने में हमें अपने बच्चों को पैसों का मोल समझाना चाहिए। आप अपने बच्चों को यह समझाएं कि पैसे कमाने के लिए आप कितनी मेहनत करते हैं और उनकी फिजूलखर्ची की आदत उन्हें कर्ज में फंसा सकती है। या फिर फिजूलखर्च से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
बच्चों में बचपन से बचत की आदत डालने का सबसे अच्छा तरीका है गुल्लक या पिगी बैंक। आप अपने बच्चे को उसके पसंदीदा कार्टून करैक्टर का गुल्लक खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं और उसे समझा सकते हैं कि मेहमानों, दादा, दादी, नानी, नाना या फिर आपकी तरफ से जो जेब खर्च उन्हें मिलता है, उसका कुछ हिस्सा गुल्लक में डालें। गुल्लक में पैसे इकट्ठा करने की आदत उनकी बचत करने की आदत बन सकती है।
हमें अपने बच्चों को बचत की आदत से होने वाले फायदों के बारे में भी बताना चाहिए। हमें उन्हें बताना चाहिए कि उनके द्वारा बचाए गए हर महीने के पैसे का निवेश किस प्रकार से किया जा सकता है। बैंकों में बच्चों के नाम से बैंक खाता खोलने की सुविधा भी है। इन बैंकों में अपने बच्चे के नाम का खाता खुलवाएं और उनके पैसे खाते में जमा करवाएं।
Inculcate The Habit Of Saving In Your Children From Childhood
Read Also : How To Make Crispy Paneer Balls At Home : प्रोटीन से भरपूर होता है पनीर बॉल्स
Read Also : Shrikhand Recipe: गुड़ी पड़वा के मौके पर बेहद आसानी से घर में ही बना सकते हैं स्वादिष्ट श्रीखंड
Read Also : Amla Powder Benefits for Hair बालों के लिए आंवला पाउडर के फायदे
राजस्थान के पुष्कर मेले की शान बना मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल भैंसे की कीमत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…