Ipo Update Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Ipo Update Today आईपीओ में निवेश (Ipo Update Today) करने वालों के पास आज भी 3 कंपनियों में पैसे लगाने का मौका है। देश में सबसे पहले ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने वाली फामेर्सी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज का 1398 करोड़ के आईपीओ पैसे लगाने का आज आखिरी दिन है। यह इश्यू अब तक डेढ़ गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कंपनी ने कढड के लिए प्राइस बैंड 780-796 रुपए तय किया है। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा आॅफर फॉर सेल भी होगा।
वहीं आज डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम सप्लाई करने वाली कंपनी का 588 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी निवेशक पैसे लगा सकते हैं। (Ipo Update Today) यह आईपीओ पहले दिन 3.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। निवेशकों के पास बोली लगाने के लिए दो दिन और हैं।
588.22 करोड़ रुपये के डेटा पैटर्न आईपीओ के तहत 70,97,285 शेयरों की पेशकश की गई थी। इसे पहले दिन निवेशकों से 2,34,31,875 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड 5.89 गुना और गैर-संस्थागत निवेशक खंड 1.46 गुना है। इसके अलावा आज एडहेसिव बनाने वाली कंपनी एचपी एडहेसिव्स के 126 करोड़ रुपये का आईपीओ भी आज खुला है। (Ipo Update Today)
Also Read : Jammu-Kashmir आतंक के खिलाफ ऑपरेशन जारी, Encounter के दौरान एक आतंकवादी ढेर