होम / Irritation And Swelling Due to Threading Then do This Work थ्रैडिंग बनवाने से होती है जलन और सूजन तो करें ये काम

Irritation And Swelling Due to Threading Then do This Work थ्रैडिंग बनवाने से होती है जलन और सूजन तो करें ये काम

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 27, 2022

Irritation And Swelling Due to Threading Then do This Work थ्रैडिंग बनवाने से होती है जलन और सूजन तो करें ये काम

इंडिया न्यूज।

Irritation And Swelling Due to Threading Then do This Work : अगर आपको थ्रैडिंग बनाने के बाद जलन व त्वचा में सूजन होती है तो आपको कुछ टिप्स बताएं जाएंगे । जिनका आपको पालन करना है । अक्सर महिलाओं को थ्रैडिंग के बाद जलन और सूजन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह थ्रैडिंग करवाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान न देना है। अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं तो इस तरह की समस्या का अंकुश लगाया जा सकता है।

आईब्रोज पर बर्फ के टुकडे से मालिस करें Irritation And Swelling Due to Threading Then do This Work

जब भी आप घर पर या पार्लर में थ्रैडिंग करवाएं सबसे पहले अपने आईब्रोज पर बर्फ का टुकड़ा जरूर रगड़ें। अगर बर्फ का टुकड़ा न हो तो आप ठंडे पानी से भी चेहरे को धो सकती हैं। ऐसा करने के बाद ही थैडिंग बनवाएं। इससे आपको ज्यादा दर्द नहीं होगा।

एलोवेरा जैल भी लगाएं

कुछ महिलाओं को थ्रैडिंग बवाने के बाद जलन और सूजन जैसी समस्या होने लगती है। ऐसी समस्या होने पर जलन और सूजन वाली जगह पर एलोवेरा जैल से मसाज करें, इससे आपको जल्द राहत मिलेगी।

दालचीनी टोनर का इस्तेमाल करें

दालचीनी टोनर भी थ्रैडिंग बनवाने के बाद होने वाले दर्द से राहत पहुंचाता है। थ्रैडिंग बनवाने से पहले आप अपनी भौवों पर दालचीनी की चाय का टोनर स्प्रे करें। ऐसा करने से आईब्रोज के बाल जल्दी निकल जाएंगे और आपको दर्द भी कम होगा।

थ्रेडिंग के बाद ब्लीच न कराएं

ज्यादातर महिलाए थ्रैडिंग बनवाने के बाद ब्लीच भी करवा लेती हैं जो कि गलत है। ऐसा करने से आईब्रोज के आस-पास जलन और सूजन जैसी समस्या और भी बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें की थ्रैडिंग के एक दिन पहले या बाद ही ब्लीच कराएं।

Irritation And Swelling Due to Threading Then do This Work

READ MORE :Fruits That Take Care of Your Health ऐसा फल जो रखे आपकी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT