Kadhai Paneer recipe: अगर आप भी हैं खाने के शौकीन तो आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसपी लेकर आये हैं जिसका नाम सुनकर आपके मुँह में पानी आ जाएगा। कढाई पनीर का स्वाद ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. यह एक ऐसी फूड डिश है जिसे लंच या डिनर कभी भी बनाकर खाया जा सकता है।

बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी पनीर का स्वाद बहुत पसंद आता है। पनीर एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिससे कई तरह के खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। कढ़ाई पनीर भी उन्हीं में से एक है। आज हम आपको इस रेसिपी को बनाने का एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप घर पर रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट पनीर बना कर खा सकते हैं।

Kadhai Paneer recipe बनाने के लिए सामग्री

पनीर – 1/2 किलो
टमाटर – 5
शिमला मिर्च – 3
अदरक कद्दूकस किया हुआ – 1 छोटा चम्मच
लहसान – 5 कलियाँ
पनीर मसाला – 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच
कसूरी मेथी – 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच
जीरा – 1 छोटा चम्मच
हरी मिर्च – 2
तेल – 2 बड़े चम्मच
नमक – स्वादानुसार

 

Kadhai Paneer recipe विधी

कड़ाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर लें और उसे चौकोर टुकड़ों में काट लें। इसके बाद शिमला मिर्च को बारीक टुकड़ों में काट कर एक बाउल में अलग रख लें। अब एक बर्तन में एक कप पानी डाल कर गरम होने के लिए गैस पर रख दीजिये और उसमें टमाटर डाल कर 4-5 मिनिट तक उबाल लीजिये। इसके बाद गैस बंद कर दें और टमाटर को निकाल कर उनके छिलके उतार लें। इसके बाद टमाटर को काट कर एक बाउल में अलग रख लें।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म होने दें। तेल गरम होने पर उसमें जीरा डाल कर तड़का लगाएं। इसके बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक और कटी हुई लहसुन की कलियां डालकर चम्मच से चलाते हुए भून लें। करीब एक मिनट तक धीमी आंच पर इन्हें भूनने के बाद टमाटर डालकर मसाले के साथ मिला दीजिए और फिर आंच तेज करके 2 मिनट तक पकाएं। इससे टमाटर अच्छे से पिघल जाएगा।

 

टमाटर भुनने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनियां पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर एक मिनट तक पकने दें। फिर पैन को ढककर कुछ देर और पकाएं। पैन का ढक्कन कुछ देर के लिए हटा दें और उसमें शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक पकाएं, फिर पनीर के टुकड़े डालकर ग्रेवी के साथ अच्छी तरह मिला लें। अब सब्जी को 2-3 मिनिट और पकने दीजिए।

अब पनीर में गरम मसाला, पनीर मसाला और कसूरी मेथी डाल कर कलछी की सहायता से अच्छे से मिला दीजिये। सब्जी को 2-3 मिनिट तक पकने के बाद गैस बंद कर दीजिए। अब सब्जी में हरा धनियां डाल कर कढ़ाई को कुछ देर के लिए ढक कर रख दीजिये। इस तरह आपकी पनीर करी स्वादिष्ट सब्जी बनकर तैयार है। इसे तंदूरी रोटी, लच्छा पराठा, नान या तवा रोटी के साथ परोसें।

Kadhai Paneer recipe

READ ALSO: Tips for Boys’ Tough Skin: गर्मी के मौसम में लड़कों को अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिए

READ ALSO:  Use Of Fruit Peels: फलों के छिलके के इस्तेमाल से आप पा सकते हैं निखरी त्वचा

Connect With Us : Twitter Facebook

Mamta Rani

Share
Published by
Mamta Rani

Recent Posts

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Sonipat News :सोनीपत जिला के गांव पिपली स्थित राजकीय महाविद्यालय में…

45 mins ago

Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा

भाजपा प्रत्याशी ने 5 अक्तूबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की…

1 hour ago

Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?

आम आदमी पार्टी का दीपक अब बुझ चुका है, ये हरियाणा में आकर क्या उजाला…

2 hours ago

Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karimganj Border असम पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीमगंज सीमा पार…

2 hours ago