होम / डेस्कटॉप पर करतें हैं काम तो ध्यान रखें ये बातें: Keep these things in mind if you work on desktop

डेस्कटॉप पर करतें हैं काम तो ध्यान रखें ये बातें: Keep these things in mind if you work on desktop

• LAST UPDATED : April 13, 2022

कोरोना वायरस महामारी के बीच दफ्तर जा पाना बेहद मुश्किल था और जोखिम भरा था। इसी को देखते हुए लगभग सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया। ऐसे में मौजूदा समय में भी काफी संख्या में लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं।

Keep these things in mind if you work on desktop: अगर आप घर से काम करने के दौरान डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपको इस दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि घर पर डेस्कटॉप के इस्तेमाल के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ध्यान रखें

कैमरा लगवा लें (Keep these things in mind if you work on desktop)

अगर आप डेस्कटॉप पर काम करते हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप उसमें कैमरा जरूर लगवा लें। दरअसल, काम के दौरान होने वाली वीडियो कॉल के लिए आपके डेस्कटॉप पर कैमरा होना जरूरी हो जाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

डेस्कटॉप

इंटरनेट कनेक्शन का ध्यान रखें (Keep these things in mind if you work on desktop)

जब हम लैपटॉप पर काम करते हैं, तो हमारे पास वाई-फाई और लैन जैसे कई विकल्प मौजूद होते हैं जिनके जरिए हम इंटरनेट चला पाते हैं। जबकि डेस्कटॉप पर इंटरनेट चलाने के लिए आपको लैन केबल का इस्तेमाल करना पड़ता है। आप अलग से वाई-फाई पोर्ट भी लगवा सकते हैं, जिसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना पड़ता है। इसलिए इंटरनेट कनेक्शन का ध्यान देना जरूरी है।

पावर बैकअप का ध्यान रखें (Keep these things in mind if you work on desktop)

डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते समय आपको ये बात भी ध्यान देनी है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान अगर लाइट चली जाती है, तो आपको पावर बैकअप कैसे मिलेगा। दरअसल, डेस्कटॉप में लैपटॉप की तरह बैटरी नहीं होती है। इसलिए आप इसमें अलग से यूपीएस लगवा सकते हैं।

एंटी ग्लेयर लगवा लें (Keep these things in mind if you work on desktop)

डेक्कटॉप पर काम करते समय इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि इसमें एंटी ग्लेयर करवा लें। दरअसल, इस पर काम करते हुए आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए जरूरी है कि एंटी ग्लेयर करवा लें।

सभी जरूरी चीजें इंस्टॉल कर लें (Keep these things in mind if you work on desktop)

डेस्कटॉप के लिए ये भी जरूरी है कि आप अपने काम से जुड़ी सभी चीजें इसमें इंस्टॉल कर लें। काम से जुड़ी चीजों को इसमें आप पैन ड्राइव या अन्य तरीकों से भी इंस्टॉल कर सकते हैं, ताकि काम के दौरान दिक्कतें न हो।

Keep these things in mind if you work on desktop

READ ALSO:  हमारे लिए क्यों जरूरी है दूध पीना

READ ALSO:  खालसा पंथ के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है बैसाखी का त्यौहार

READ ALSO:  कैलिफोर्निया की पॉपस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स फिर से मां बनने वाली हैं

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT