होम / Kitchen hacks गैस बर्नर को चमकाना है तो अपनाइए ये नुस्खा

Kitchen hacks गैस बर्नर को चमकाना है तो अपनाइए ये नुस्खा

• LAST UPDATED : December 15, 2022

इंडिया न्यूज़,Kitchen hacks: रात के समय में नींबू के रस को गर्म पानी में डालकर रखें सुबह नींबू के छिलके से गैस के बर्नर को साफ करें। रसोई का एक मुख्य हिस्सा गैस सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला चीज है, जो कि रोजाना खाना बनाते वक्त खाने के छींटे एवं तेल मसाले के चलते दाग धब्बे लग जाते हैं। गैस के बर्नर को आप कितना भी साफ क्यों ना कर लें वह कुछ दिनों में ही काला पड़ जाता है। धीरे-धीरे उसमें तेल मसाले जमने लगते हैं, साथ ही पूरे गैस के चमक को भी खत्म हो जाती है। ऐसे में आप गैस के बर्नर को साफ करने के लिए महंगे से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीद कर लाते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से बर्नर खराब होने लगते हैं, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिकाऊ और सस्ते उपाय के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने बर्नर को साफ कर सकते हैं, वह भी कम कीमत पर।

बर्नर की सफाई कैसे करें

बर्नर साफ करने के लिए आपको नींबू का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे करें गैस के बर्नर की सफाई। रात के समय में नींबू के रस को गर्म पानी में डालकर रखें सुबह नींबू के छिलके से गैस के बर्नर को साफ करें। ऐसा करने से कुछ ही समय में गैस का बर्नर चमक उठेगा। सिरके और बेकिंग सोडा से करें सफाई, इसके लिए एक बर्तन में सिरका लेना है इसमें आपको बर्नर को डुबोकर रखना है रात भर के लिए और सुबह स्क्रबर की मदद से बर्नर को साफ करें। डिश वॉश बार के मदद से भी आप गैस के बर्नर की सफाई कर सकते हैं। गैस के बर्नर को चमकाने के लिए आप एक कटोरी गर्म पानी में नींबू का रस मिलाएं, बर्नर को ढककर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हुए बर्नर को साफ करें, 20 मिनट में आपका बर्नर नए जैसा चमक उठेगा । गैस के बर्नर को साफ करने के लिए आप रोजाना रात का खाना बनाने के बाद भी साफ कर सकते हैं रोज रोज अगर सफाई होते रहेगी तो तेल साले नहीं जमेंगे।

यह भी पढ़ें : 5G technology: का उपयोग गुड गवर्नेंस के लिये करेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox