इंडिया न्यूज ।
Know How to Save Your Phone and Expensive Gadgets From Water on Holi : होली का त्योहार आने वाला है । लोग महंगे फोन व गैजेटस का प्रयोग करने लग गए है । अब उनको होली पर कैसे बचाया जाए,इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिनके पालन से काफी हद तक अपनी चीजों को आसानी से बचा सकते हो । अब होली नजदीक है और लोगों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। इस बीच तस्वीरें क्लिक करने या वीडियो शूट करते समय अगर आप रंगों या पानी से होली मना रहे हैं, तो अपने पास रखे स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स की सेफ्टी के बारे में भी सोचना चाहिए।
1.अपने ईयरबड्स को रंग के धब्बे से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर लगाएं
आप अपने इयरफोन को खराब होने या रंग के दाग लगने से बचाने के लिए ग्लिसरीन या मॉइस्चराइजर भी लगा सकते हैं। इससे आपके लिए फेस्टिवल के बाद रंगों को पोंछना भी आसान हो जाएगा।
2. जिपलॉक बैग या वाटरप्रूफ पाउच की मदद से पानी और रंगों को फोन में जाने से रोकें
अपने फोन, स्मार्टवॉच, स्मार्ट बैंड या कोई अन्य गैजेट जिसे आप पहन रहे हैं, उसे एयरटाइट जिपलॉक या वाटरप्रूफ पाउच के अंदर रखें।
3. प्रोटेक्शन की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ने के लिए पोर्ट्स को सील करें
आप फोन या किसी दूसरे गैजेट के स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे खुले पोर्ट्स को कवर करने के लिए डक्ट टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4.स्पीकर की सेफ्टी के लिए जिपलॉक बैग में फोन को साइलेंट रखें
डक्ट टेप से सील करने पर या जिपलॉक बैग में रखने पर स्पीकर को नुकसान होने से बचाने के लिए फोन को साइलेंट मोड पर रखें।
5.बॉयोमीट्रिक लॉक की जगह पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करें
जब फोन को जिपलॉक बैग में रखा हो या फिर आपके चेहरे पर रंग लगा होता है तो हो सकता है कि फोन के अक के लिए आपके चेहरे को पहचानने में मुश्किल हो। साथ ही हाथ में रंग लगे रहने की वजह से फिंगरप्रिंट को पहचानने में भी मुश्किल होगी, ऐसे में आप आसानी से अपने फोन को एक्सेस करने के लिए पिन या पैटर्न लॉक आॅप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6.अपने डिवाइस को गीला होने पर चार्ज न करें
अपने फोन या किसी अन्य डिवाइस को गीला होने पर चार्ज करना उसे नुकसान पहुंचा सकता है। इससे बिजली के झटके का खतरा भी बढ़ जाता है।
7.स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड की सेफ्टी के लिए वाटरप्रूफ कलाई बैंड कवर का इस्तेमाल करें
कई स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड आईपी 68 रेटेड हैं। हालांकि, अपनी स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड की सेफ्टी के लिए रिस्टबैंड कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप स्मार्टवॉच या फिटनेस बैंड को कवर करने के लिए प्लास्टिक बैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
8. अपने फोन या दूसरी डिवाइस की वाटरप्रूफ कैपेसिटी को भूल कर भी टेस्ट न करें
कई मॉर्डन स्मार्टफोन और हर ईयरबड वाटरप्रूफ या स्प्लैश रेटिंग के साथ आते हैं यानी, वे एक हद तक पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह रेटिंग के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, याद रखें कि ज्यादातर कंपनियां वारंटी के तहत पानी के नुकसान को कवर नहीं करती हैं।
Know How to Save Your Phone and Expensive Gadgets From Water on Holi
READ MORE :Karnataka High Court Verdict In Hijab Row Case हिजाब धर्म का कोई अनिवार्य हिस्सा नहीं
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…
अखरोट का आकार देखने में तो दिमाग की तरह होता है लेकिन वो शरीर के…
राजस्थान के पुष्कर मेले की शान बना मुर्रा नस्ल का भैंसा अनमोल भैंसे की कीमत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर…