होम / Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds जानें, बादाम खाने के फायदे और नुकसान

Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds जानें, बादाम खाने के फायदे और नुकसान

• LAST UPDATED : April 13, 2022

Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds जानें, बादाम खाने के फायदे और नुकसान

इंडिया न्यूज ।

Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds : बादाम खाने से दिमाग तेज होता है । शायद आप यही सुनते आ रहे हो । लेकिन आज हम आपको यह बताएंगे की खाली पेट बादाम खाने के क्या फायदे है और क्या नुकसान है । सुपर फूड की श्रेणी में शामिल बादाम के बारे में कौन नहीं जानता । हमारे घर के बड़े बुजुर्गों से अक्सर आपने यह बात सुनी होगी कि बादाम खाने से शरीर में ताकत व दिमाग तेज होता है । नियमित रूप से बादाम खाना शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है ।

दादी-नानी अक्सर कहती हैं कि रात में भिगोकर रखे बादाम अगले दिन खाने से कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिलता है । बादाम को कच्चा, भिगोकर या फिर घी में फ्राई करके खाया जाता है । इसके अलावा बादाम मीठे पकवान को गार्निश करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाली पेट बादाम खाने के फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी हैं । आज की इस कड़ी में हम आपको बादाम के फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बताने जा रहे हैं ।

बादाम खाने के फायदे Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds

त्वचा के लिए फायदेमंद
बादाम में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं । जिससे ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है । इसके अलावा स्किन से संबंधित कई बीमारियों से आपकी रक्षा करता है । नियमित रूप से खाली पेट बादाम खाना आपके चेहरे पर चमक बढ़ा सकता है ।

पाचन तंत्र को रखे मजबूत
पाचन तंत्र को मजबूत और दुरुस्त रखने के लिए आप खाली पेट बादाम का सेवन कर सकते हैं । बादाम के सेवन से आंतों में उपस्थित बैक्टीरिया की गति विधि में सुधार लाया जा सकता है ।

शरीर में बढ़ाए ऊर्जा
खाली पेट बादाम का सेवन करना लाभकारी हो सकता है । बादाम को ऊर्जा का स्रोत भी माना जाता है । इसमें मौजूद पोषक तत्व सुस्ती और थकान को दूर कर सकते हैं । शरीर में ऊर्जा के लिए नियमित रूप से चार से पांच भीगे हुए बादाम सुबह खाली पेट खाना चाहिए. आप बिना भीगे बादाम का सेवन भी कर सकते हैं । इससे आपको पूरे दिन ऊर्जा मिलती रहेगी ।

खाली पेट बादाम के सेवन से होने वाले नुकसान

जिस तरह खाली पेट बादाम खाने के फायदे हैं उसी तरह खाली पेट बादाम खाने से कोई नुकसान भी हो सकते हैं ।
खाली पेट बादाम के सेवन से फूड एलर्जी हो सकती है । किसी किसी को ये पचता नहीं है । जिसके कारण जी मचलाने जैसी समस्या हो सकती है ।
गर्भवती महिलाओं को खाली पेट बादाम खाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना अत्यंत आवश्यक है ।
खाली पेट बादाम के सेवन से बादाम में उपस्थित फाइबर के कारण शरीर में गैस की समस्या हो सकती है ।

Know, The Advantages and Disadvantages of Eating Almonds

READ MORE :What are The Benefits of Almond Oil, Know बादाम के तेल के क्या-क्या है फायदें,जानें

Connect With Us : Twitter Facebook