होम / Know Which Shade of Lipstick to Apply to Look Younger उम्र से छोटी दिखने के लिए लिपस्टिक का कौन सा शेड लगाएं जानें

Know Which Shade of Lipstick to Apply to Look Younger उम्र से छोटी दिखने के लिए लिपस्टिक का कौन सा शेड लगाएं जानें

• LAST UPDATED : April 2, 2022

Know Which Shade of Lipstick to Apply to Look Younger उम्र से छोटी दिखने के लिए लिपस्टिक का कौन सा शेड लगाएं, जानें

इंडिया न्यूज ।

Know Which Shade of Lipstick to Apply to Look Younger : महिलाओं की खूबसूरती में लिपस्टिक का विशेष योगदान होता है । लिपस्टिक का रंग और लगाने के तरीके से आप महिलाओं की वास्तविक उम्र का अंदाजा लगा सकते हो । आज हम आपको लिपस्टिक के उन शेड के बारे में बताएंगे जिनके प्रयोग से आप उम्र से छोटी दिखाई देंगी ।

लिपस्टिक हर महिला के मेकअप बॉक्स में होती है और हर महिला के कुछ फेवरेट शेड्स होते हैं, जिन्हें वो बार-बार लगाती हैं। लेकिन पिंक एक ऐसा शेड है, जिसे हर महिला पसंद करती है। पिंक खूबसूरत कलर है, लेकिन आपके स्किन टोन पर पिंक का कौन सा शेड अच्छा लगेगा, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है ।

क्या लिपस्टिक का भी कोई सही शेड होता है Know Which Shade of Lipstick to Apply to Look Younger

ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां लिपस्टिक के ऐसे शेड्स चुनती हैं, जिन्हें वो कई मौकों पर इस्तेमाल कर सकें। अच्छी लिपस्टिक महंगी होती है इसलिए महिलाएं बहुत सारे शेड्स खरीदने से बचती हैं। यदि आप भी लिपस्टिक का सही शेड चुनने में कन्फ्यूज रहती हैं, तो पिंक कलर आपके लिए बेस्ट है। पिंक एक ऐसा शेड है, जो हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है, आपको बस अपने स्किन टोन के अनुसार सही शेड चुनना होता है।

स्किन टोन के हिसाब से चुन सकते है ऐसे बेस्ट पिंक शेड

सांवले रंग के लिए – सांवली रंगत पर पिंक के डार्क शेड्स अच्छे लगते हैं। यदि आपका रंग सांवला है, तो पिंक अक लाइट शेड अप्लाई करने से बचें। सांवली महिलाओं के लिए पिंक शेड बेस्ट है, फिर चाहे वो मैट हो या ग्लॉसी लिपस्टिक। कैंडी फ्लॉस पिंक, सोफेस्टिकेटेड मॉव, मजेंटा, पल्म रोज, बेरी, रोज पिंक, फूशिया, हॉट पिंक जैसे शेड्स सांवली महिलाओं पर अच्छे लगते हैं।

यदि आपका रंग गेंहुआ है – इसे इंडियन शेड भी कहा जाता है। भारत में ज्यादातर लोगों का स्किन टोन व्हीटिश यानी गेंहुआ है। अगर आप भी इसी स्किन टोन की हैं, तो आपके कॉम्प्लेक्शन पर पिंक लिपस्टिक सूट करेगी। यंग और फ्रेश लुक एक लिए आप कोरल, न्यूड, फूशिया, प्लम, डीप लिली, इंडियन पिंक, वाटरमेलन पिंक शेड ट्राई कर सकती हैं। ये कलर्स आपके स्किन टोन को कॉम्प्लीमेंट करेंगे।

गोरे रंग के लिए – ऐसे स्किन टोन पर पिंक के डार्क और लाइट दोनों तरह के शेड्स जंचते हैं। अगर दिन के समय बाहर जा रही हैं, तो बेबी पिंक, पीच, रोज पिंक कलर की लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। अगर नाइट पार्टी या फंक्शन में हिस्सा लेना है, तो फूशिया, मजेंटा और प्लम शेड्स ट्राई कर सकती हैं।

पिंक कलर की लिपस्टिक हर मौके के लिए बेस्ट

पिंक कलर की लिपस्टिक हर मौके के लिए बेस्ट मानी जाती। बाकी कलर्स की तरह पिंक लिपस्टिक यूज करने के लिए किसी खास फंक्शन का इंतजार करने की जरूरत नहीं। पिंक कलर जिंदगी के जोश और उत्साह को दशार्ता है। यंग और फ्रेश दिखने के लिए आप हर रोज पिंक कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं। टीनएजर के बीच पिंक के सभी शेड्स पॉपुलर हैं।

Know Which Shade of Lipstick to Apply to Look Younger

READ MORE :Remove Blackness Under Arm With These Home Remedies बांह के नीचे कालेपन को दूर करें इन घरेलू नुस्खों से

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube