इंडिया न्यूज ।
Know Which Vegetables can be Planted in The Month of April : समय पर लगाई हुई सब्जियां अच्छी तरह ग्रोथ करती है । इसलिए आज हम आपको अप्रैल के महीने में लगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में बताते है । जो समय अनुसार वृद्धि करती है और ज्यादा फल देती है । गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हमें हल्के और हेल्दी फूड अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए जो शरीर में फूड प्वॉइजनिंग का कारण ना बनें । इस मौसम में फल-फ्रूट और सब्जियां खाना शरीर के लिए लाभकारी होता है ।
ये सब्जी घर के बगीचे में लगी हो तो उसकी बात ही अलग है । घर के बगीचे में लगी सब्जी किसी भी तरह के रासायनिक खाद से मुक्त होती हैं । ये शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं होती हैं । आज हम कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अप्रैल के महीने में बोकर उसकी अच्छी ग्रोथ पा सकते हैं । वैसे तो यह सब्जी पूरे साल लगती है लेकिन इसके लिए अप्रैल का महीना अच्छा माना जाता है ।
आप अपने घर के गार्डन में मक्के का पौधा लगा सकते हैं । इसे लगाना बहुत आसान है । इसे आप किसी गमले या कंटेनर में आसानी से लगा सकते हैं । इसके लिए आपको अच्छी खासी धूप, थोड़ा सा पानी और थोड़ी सी हवा जो मिट्टी को नम बनाए रखे की जरूरत होती है । मक्के के बीज आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे ।
वैसे तो चुकंदर का पौधा आप हर मौसम में लगा सकते हैं । लेकिन चुकंदर के पौधे के लिए मार्च व अप्रैल का महीना सबसे अच्छा माना जाता है । इसके गुच्छों को गमले में 1 इंच अंदर रोप दें । चुकंदर को आप घर के अंदर और घर के बाहर दोनों जगह बो सकते हैं । इसी तरह आप मूली और जड़ वाली अन्य सब्जियां भी घर में उगा सकते हैं ।
अगर आप हरी पत्तेदार सब्जी खाने के शौकीन हैं तो हरा प्याज अप्रैल के महीने में आप लगा सकते हैं इस महीने में इसकी अच्छी ग्रोथ होती है । हरे प्याज को ना सिर्फ आप मिट्टी में लगा सकते हैं बल्कि इसे आप पानी में भी उगा सकते हैं ।
शिमला मिर्च सदाबहार पौधा है जो हर मौसम में लग जाता है लेकिन अप्रैल के अंत में इसे लगाना अच्छा माना जाता है । अप्रैल खत्म होने के 8 से 10 दिन पहले आप घर के बगीचे में इसके बीज लगा सकते हैं ।
Know Which Vegetables can be Planted in The Month of April
Connect With Us : Twitter Facebook