इंडिया न्यूज ।
Know Which Vegetables can be Planted in The Month of April : समय पर लगाई हुई सब्जियां अच्छी तरह ग्रोथ करती है । इसलिए आज हम आपको अप्रैल के महीने में लगाई जाने वाली सब्जियों के बारे में बताते है । जो समय अनुसार वृद्धि करती है और ज्यादा फल देती है । गर्मियों का मौसम शुरू होते ही हमें हल्के और हेल्दी फूड अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए जो शरीर में फूड प्वॉइजनिंग का कारण ना बनें । इस मौसम में फल-फ्रूट और सब्जियां खाना शरीर के लिए लाभकारी होता है ।
ये सब्जी घर के बगीचे में लगी हो तो उसकी बात ही अलग है । घर के बगीचे में लगी सब्जी किसी भी तरह के रासायनिक खाद से मुक्त होती हैं । ये शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं होती हैं । आज हम कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अप्रैल के महीने में बोकर उसकी अच्छी ग्रोथ पा सकते हैं । वैसे तो यह सब्जी पूरे साल लगती है लेकिन इसके लिए अप्रैल का महीना अच्छा माना जाता है ।
आप अपने घर के गार्डन में मक्के का पौधा लगा सकते हैं । इसे लगाना बहुत आसान है । इसे आप किसी गमले या कंटेनर में आसानी से लगा सकते हैं । इसके लिए आपको अच्छी खासी धूप, थोड़ा सा पानी और थोड़ी सी हवा जो मिट्टी को नम बनाए रखे की जरूरत होती है । मक्के के बीज आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगे ।
वैसे तो चुकंदर का पौधा आप हर मौसम में लगा सकते हैं । लेकिन चुकंदर के पौधे के लिए मार्च व अप्रैल का महीना सबसे अच्छा माना जाता है । इसके गुच्छों को गमले में 1 इंच अंदर रोप दें । चुकंदर को आप घर के अंदर और घर के बाहर दोनों जगह बो सकते हैं । इसी तरह आप मूली और जड़ वाली अन्य सब्जियां भी घर में उगा सकते हैं ।
अगर आप हरी पत्तेदार सब्जी खाने के शौकीन हैं तो हरा प्याज अप्रैल के महीने में आप लगा सकते हैं इस महीने में इसकी अच्छी ग्रोथ होती है । हरे प्याज को ना सिर्फ आप मिट्टी में लगा सकते हैं बल्कि इसे आप पानी में भी उगा सकते हैं ।
शिमला मिर्च सदाबहार पौधा है जो हर मौसम में लग जाता है लेकिन अप्रैल के अंत में इसे लगाना अच्छा माना जाता है । अप्रैल खत्म होने के 8 से 10 दिन पहले आप घर के बगीचे में इसके बीज लगा सकते हैं ।
Know Which Vegetables can be Planted in The Month of April
Connect With Us : Twitter Facebook
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…