होम / Kurkuri Bhindi Recipe: कम मसाले में भी स्वादिष्ट कुरकुरी भिंडी की रेसिपी

Kurkuri Bhindi Recipe: कम मसाले में भी स्वादिष्ट कुरकुरी भिंडी की रेसिपी

• LAST UPDATED : March 24, 2023

इंडिया न्यूज,(Kurkuri Bhindi Recipe): कुरकुरी भिंडी को लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए बेसन और चावल के आटे का भी उपयोग किया जाता है। आपने अगर कभी कुरकुरी भिडी को नहीं बनाया है तो हमारी बताई रेसिपी का पालन कर बेहद आसानी से टेस्टी कुरकुरी भिंडी तैयार कर सकते हैं।

कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए सामग्री

  • भिंडी : आधा किलो
  • बेसन : 1/4 कप
  • चावल का आटा : 1/4 कप
  • जीरा पाउडर : 1/2 टी स्पून\
  • धनिया पाउडर : 1/2 टी स्पून
  • हल्दी : 1/4 टी स्पून
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर : 1 टी स्पून
  • चाट मसाला : 1/2 टी स्पून
  • नींबू रस : 1 टी स्पून
  • तेल : जरूरत के मुताबिक
  • नमक : स्वादानुसार

कुरकुरी भिंडी बनाने की विधि

स्वाद से भरपूर कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए सबसे पहले भिंडी को धोएं और सूती कपड़े से अच्छी तरह से पोछ लें। इसके बाद भिंडी के मोटी स्ट्रिप्स में टुकड़े करें और बीजों को हटा दें। अब एक बाउल में कटी हुई भिंडी डाल दें और उसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और चाट मसाला डालकर सभी को अच्छी तरह से भिंडी के साथ मिक्स कर दें। इसके बाद भिंडी में 1 टी स्पून नींबू रस और थोड़ा सा नमक डालकर 10 मिनट के लिए मैरिनेट कर दें।

10 मिनट के बाद मैरिनेट भिंडी को लें और बाउल में बेसन और चावल का आटा डालकर अच्छी तरह से भिंडी के साथ मिक्स करें। ध्यान रखें कि आटा और बेसन की भिंडी के ऊपर अच्छी तरह से कोटिंग हो जाए। इसके लिए मसाले में 2 टी स्पून तेल डालकर मिक्स करें, इससे मिश्रण की कोटिंग अच्छी तरह से हो सकेगी। कोटिंग के लिए अतिरिक्त पानी डालने की जरूरत नहीं है। नमक के पानी छोड़ने से नमी बनी रहेगी।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद कोटिंग वाली भिंडी को डालें और उसे अच्छी तरह से डीप फ्राई करें। भिंडी को चलाते हुए मीडियम आंच पर तलना है। जब भिंडी कुरकुरी और सुनहरी हो जाए तो गैस बंद कर दें और भिंडी को किचन पेपर पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे अतिरिक्त तेल निकल जाएगा। आखिर में ऊपर से एक चुटकी चाट मसाला छिड़क दें।टेस्टी कुरकुरी भिंडी सर्व करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : Jubilee Trailer Out : अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली वेब सीरीज ‘जुबली’ का ट्रेलर रिलीज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT