इंडिया न्यूज ।
Learn How to Get Rid of Children’s Smartphone Addiction : आप अपने बच्चे की इस आदत से ज्यादा परेशान हो गए हो कि वह सारे दिन स्मार्टफोन को देखता रहता है । तो आईये हम आपकों कुछ उपाय बताते है । जिससे आपका बच्चा फोन देखना छोड़ देंगे । कोरोना वायरस महामारी ने कई लोगों की लाइफस्टाइल को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है, बच्चे भी इन्हीं में से एक हैं। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन ने बच्चों की गतिविधियों को घरों में कैद कर दिया था ।
नतीजतन ज्यादातर बच्चों ने स्मार्ट फोन, कम्प्यूटर और टीवी के आगे घंटों बिताना शुरू कर दिया और बच्चों की यही आदत आज माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है । एक्सपर्ट के अनुसार स्क्रीन के आगे ज्यादा समय बिताने के चलते न सिर्फ बच्चों की शारीरिक गतिविधियां सीमित हो गई हैं बल्कि बच्चों पर इसका मानसिक प्रभाव भी दिखने लगा है । ऐसे में कई बच्चे तनाव, झुंझलाहट, चिड़चिड़ापन और गुस्से का शिकार होने लगे हैं । हालांकि, अगर माता-पिता चाहें, तो कुछ खास ट्रिक्स अपनाकर बच्चों की स्मार्टफोन की लत आसानी से छुड़वा सकते हैं ।
बच्चों में शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें बाहर खेलने के लिए कहें । साथ ही बच्चों को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय आउटडोर गेम्स खेलने की सलाह दें । इससे बच्चे फोन को बिल्कुल मिस नहीं करेंगे और उनकी लत भी धीरे-धीरे छूटने लगेगी ।
बच्चों का ध्यान फोन और टीवी स्क्रीन से डायवर्ट करने के लिए उन्हें प्रकृति से प्रेम करना सिखाएं. इसके लिए बच्चों को समय-समय पर पेड़-पौधों, जानवरों और पक्षियों से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट बताते रहें. साथ ही बच्चों को आस-पास के पार्क और तालाब की सैर पर जरूर ले जाएं.
आनलाइन क्लास और इंटरनेट के इस दौर में बच्चों ने किताबें हाथ में लेना लगभग छोड़ ही दिया है । ऐसे में बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित करें । इसके लिए आप बच्चों को उनकी पसंद की स्टोरी बुक और कॉर्टून बुक गिफ्ट कर सकते हैं ।
घर का काम करते समय बच्चों को भी ज्यादा से ज्यादा समय अपने साथ मशगूल रखने की कोशिश करें । घर में कपड़े सुखाने, कमरे की सफाई और किचन के छोटे-छोटे कामों में बच्चों की हेल्प लें । साथ ही काम करते समय बच्चों के साथ मस्ती करना ना भूलें । जिससे बच्चे न सिर्फ घर के कामों में आपका हाथ बटाएंगे बल्कि फोन से भी दूरी बनाना शुरू कर देंगे ।
बच्चों को फोन से दूर रखने के लिए आप फोन में लॉक भी लगा सकते हैं । इसके लिए बच्चों के फोन चलाने का समय और घंटे निर्धारित कर लें और सिर्फ उसी समय बच्चों को फोन का लॉक खोलकर दें ।
Learn How to Get Rid of Children’s Smartphone Addiction
READ MORE :Learn how to Make Delicious Paneer Cheela स्वादिष्ट पनीर चीला कैसे बनाएं,जानें कैसे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…