इंडिया न्यूज़, Leftover Rice Hair Mask : खूबसूरत बालों के लिए आप तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको घर पर बचे हुए चावल से हेयर मास्क बनाना बताएंगे जिससे कि आप बेहद सिल्की बाल पा सकती हैं। इसे आप हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करती हैं, तो आप बालों की कई समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाया जाता है
सामग्री
1/4 पका हुआ- चावल
1 चम्मच- एलोवेरा जेल
1 चम्मच- दही
3 चम्मच- कैरियर ऑयल
2-3 बूंदें- एसेंशियल ऑयल
सबसे पहले चावल को उबाल कर अच्छी तरह से पका लें।
जब चावल पक जाए तब कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दें।
फिर मिक्सी में 1/4 कप पके हुए चावल, 1 चम्मच एलोवेरा जूस और 3 चम्मच तेल डालें।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
फिर ऊपर से 2-3 बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें।
लीजिए तैयार है आपका चावल से बना हेयर मास्क।
आप दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मास्क को लगाने के लिए सबसे पहले आप बालों को सुलझा लें।
फिर एक बाउल में मास्क निकालें और हेयर के पार्टिशन कर लें।
अब ब्रश की मदद से हेयर मास्क लगाएं।
जब सारे बालों पर क्रीम लग जाए तो हल्के हाथों से कंघी करें।
ये मास्क जड़ों से बालों को रिपेयर करने में मदद करता है।
इसके इस्तेमाल से जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे बाल कम टूटते हैं।
यह स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में भी मदद करता है।
चावल से बने मास्क का उपयोग करने से आपके बाल शाइनी, मोटे और लंबे होने लगेंगे।
चावल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है क्योंकि इसमें एमिनो एसिड होता है और एमिनो एसिड बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
अगर आपके बाल रूखे हैं तो इस मास्क को इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
बालों के लिए उबले चावल बहुत तरह से लाभकारी है। यदि आपके बाल उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हैं, तो आंवला मिलाया जा सकता है।
अगर आप दही का इस्तेमाल करती हैं तो आपके डैमेज बाल भी रिपेयर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Tips To Stay Healthy During Pregnancy : गर्भवस्था के दौरान अपनाएं ये टिप्स, रहें हेल्दी
इस समय हरियाणा में सियासी उठा पटक चल रही है। वहीँ इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष…
इस समय हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है या यूँ कहें कि इस…
आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र…
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas…