इंडिया न्यूज, चंडीगढ़
Low Investment Business Idea : देश में आज ज्यादातर लोग खासतौर पर युवा वर्ग अपने बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। कोविड काल के बाद से तो हजारों लोगों जिनकी नौकरियां चली गई थी, ने घर से ही कई बिजनेस शुरू किए हैं। पिछले 2 सालों में कई सारे स्मार्ट और आनलाइन बिजनेस भी शुरू हुए हैं। वहीं सरकार भी युवाओं को नए बिजनेस की शुरूआत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
लोग कम इन्वेस्टमेंट करके अपना बिजनेस शुरू कर सके, इसके लिए सरकार नई नई योजनाए ला रही है। ऐसे में हम भी आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम इन्वेस्टमेंट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। आप हर महीने 10 हजार रूपए इन्वेस्ट करके 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं।
अगर कोई भी बिज़नेस अच्छे और सही तरीके से किया जाए, तो ये एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जो बिज़नेस हम आपको बताने जा रहे है वो है अचार मेकिंग का बिजनेस। ये बिज़नेस आप अपने घर बैठे-बैठे शुरू कर सकते हैं और इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट भी नहीं करने हैं।
इस बिज़नेस के लिए आपको हर महीने सिर्फ 10000 रूपए की जरूरत पड़ेगी और बिज़नेस शुरू करने के पहले महीने से ही आप इससे 30 से 35 हज़ार रूपए आसानी से कमा सकते हैं। इस बिज़नेस से आपकी कमाई आपके प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर भी निर्भर करेगी। आप अपने अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन में भी बेच सकते हैं।
अचार मेकिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बिज़नेस लाइसेंस की भी जरूरत पड़ेगी। कोई भी बिज़नेस शुरू करने के लिए पहले आपको फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस बनवाने की जर्रोरत पड़ेगी। आप बिज़नेस लाइसेंस (Business License) बनवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन दे सकते हैं। आप अपनी लगन और मेहनत के दम पर इस छोटे से बिज़नेस को बहुत बड़ा भी कर सकते हैं।