होम / Make Kulfi in Summer With These Easy Ways गर्मियों में बनाएं इन आसान तरीकों से कुल्फी

Make Kulfi in Summer With These Easy Ways गर्मियों में बनाएं इन आसान तरीकों से कुल्फी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 6, 2022

Make Kulfi in Summer With These Easy Ways : गर्मियों में बनाएं इन आसान तरीकों से कुल्फी

इंडिया न्यूज, अम्बाला

गर्मियों के मौसम में ठंडी-ठंडी कुल्फी खाने का मजा ही कुछ और है। पर कई बार ऐसा होता है कि मनपसंद कुल्फी खाने को नहीं मिलती। आप चाहे तो इन आसान तरीकों से घर पर ही कुल्फी बना सकते हैं।(Make Kulfi in Summer With These Easy Ways)

कुल्फी बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

ब्रेड के स्लाइस – 6
फूल क्रीम दूध – सवा लीटर
केसर या वनीला एसेंस
शक्कर – 1 कप
कटे हुए ड्राईफ्रूट्स
इलाइची पाउडर – 1/4 चम्मच

कुल्फी बनाने की विधि

कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारों को चाकू से अलग कर दें। अब ब्रेड स्लाइस को मिक्सर में डालकर ब्रेड क्रंब्स बना लें।
अब दूध को धीमी आंच पर उबालें। दूध को बीच-बीच में चलाते रहें। दूध को साइड में चिपकने ना दें।
दूध उबल जाए तो शक्कर डालें और अच्छी तरह चलाएं। अब इसमें केसर या वनीला एसेंस डालें और दूध के साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें।

Make Kulfi in Summer With These Easy Ways

इसके बाद कटे हुए ड्राइफ्रूट्स और इलायची पाउडर दूध में डालकर 2 मिनट तक पकाएं। अब इसमें ब्रेड क्रंब्स डालें और दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं। आपको दूध को तब तक पकाना है जब तक इसकी कंसिस्टेंसी कुल्फी बैटर जैसी नहीं हो जाती है।
जब दूध ठंडा हो जाए तो इसमें कुल्फी मोल्ड में डालकर जमने के लिए कुछ घंटों के लिए फ्रीजर में रख दें।
अब कुछ घंटों बाद कुल्फी को फ्रिज से निकालें और इसमें पिस्ता बादाम आदि डालकर सर्व करें।

Make Kulfi in Summer With These Easy Ways

Read Also : Bones Become Strong by Consuming Papaya Shake पपीता शेक के सेवन से हड्डियां बनती है मजबूत

Read Also : Make Water Chestnut Pudding सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की विधि

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT