HTML tutorial
होम / Market Capital of Top 10 Companies : टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में गिरावट

Market Capital of Top 10 Companies : टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैपिटल में गिरावट

• LAST UPDATED : March 12, 2023

इंडिया न्यूज़, Market Capital of Top 10 Companies : देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 8 का संयुक्त रूप से बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,03,732.39 करोड़ रुपए घट हो गया। इनमें Reliance Industries और ICICI Bank को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 673.84 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट रही। भारती एयरटेल और आईटीसी को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है।

सबसे ज्यादा नुकसान Reliance Industries को हुआ

शीर्ष दस कंपनियों में से Reliance Industries सबसे ज्यादा नुकसान में रही। उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपए घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपए रही।

वहीं HDFC Bank का पूंजीकरण 15,007.38 करोड़ रुपए घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 12,360.59 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपए घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपए रह गया। टीसीएस का मूल्यांकन 4,281.09 करोड़ रुपए घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपए रह गया।

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 3,555.83 करोड़ रुपए घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपए हो गई।

वहीं इस रूख के उल्ट Bharti Airtel फायदे में रही और उसका बाजार पूंजीकरण 5,071.99 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

ITC का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपए बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपए पर आ गया। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox