इंडिया न्यूज,(Masala French Toast Recipe): नाश्ते में आप अक्सर फ्रेंच टोस्ट खाते होंगे। आमतौर पर फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए दूध में अंडे फेटे जाते हैं, लेकिन हम जो रेसिपी बताने जा रहे हैं वह साधारण फ्रेंच टोस्ट से थोड़ी अलग है। आज हम आपको एक ऐसे फ्रेंच टोस्ट की रेसिपी बता रहे हैं, जिसमें अंडे के साथ-साथ कुछ मसाले, एक-दो सब्जियां भी चाहिए। दरअसल इस रेसिपी का नाम ही मसाला फ्रेंच टोस्ट है। यह एक स्वादिष्ट और पौष्टिक रेसिपी है, जिसे आप ऑफिस, कॉलेज जाते समय नाश्ते में खा सकते हैं। आप शाम की चाय के साथ भी इसे खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। मसाला फ्रेंच टोस्ट खाने में बहुत ही क्रिस्पी और तीखा लगेगा। आइए यहां जानते हैं मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी।
मसाला फ्रेंट टोस्ट बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सब्जियों को बारीक काट लें। इन्हें एक साथ मिक्स कर लें। सभी ब्रेड स्लाइस को तिकोने आकार में काट लें। अब एक कटोरे में अंडे डालकर फेंटे। अब इसमें सभी मसाले जैसे लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें। फिर इसमें दूध भी डाल दें और फेंट लें। पैन को गैस पर रखकर इसमें थोड़ा सा तेल या मक्खन डालें। एक से दो ब्रेड स्लाइस को अंडे के मिक्सचर में डुबोकर गर्म पैन में डालें। इसे दोनों तरफ पलटते हुए सेकें।
अब प्लेट में निकाल दें। इसी तरह सभी ब्रेड को अंडे के घोल में डुबाकर पैन में पकाते जाएं। अब इन सभी स्लाइस पर कटे हुए प्याज, टमाटर के मिक्सचर को रख दें। ऊपर से चाट मसाला डाल दें। आप ऊपर से भी धनिया पत्ती डाल सकते हैं। इस पौष्टिक मसाला फ्रेंच टोस्ट को खाने का आनंद उठाएं। इसे आप टोमैटो सॉस या धनिया की चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Kriti Sanon becomes Amitabh Bachchan Tenant: अमिताभ बच्चन की किराएदार बनी कृति सेनन, हर महीने देती हैं इतना किराया
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…