होम / Methi Rice Recipe : डिनर में नहीं खाना चाहते सादा चावल तो इस सिंपल तरीके से बनाएं मेथी राइस

Methi Rice Recipe : डिनर में नहीं खाना चाहते सादा चावल तो इस सिंपल तरीके से बनाएं मेथी राइस

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2023

इंडिया न्यूज,(Methi Rice Recipe): सर्दी के मौसम में कई तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां मिलती हैं। साग की कई वैरायटी मिलती है, जैसे पालक, बथुआ, मेथी आदि। सर्दियों में लोग परांठे खाना भी पसंद करते हैं। इसमें ज्यादातर लोग मेथी के पत्तों से तैयार गरम गरम मेथी के परांठे खाते हैं। अगर आप मेथी के परांठे खा-खाकर बोर हो गए हैं तो आप रात के खाने में मेथी चावल बना सकते हैं। मेथी चावल का स्वाद बिल्कुल पुलाव जैसा होता है। यह पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है। मेथी से भी सेहत को कई फायदे होंगे। क्या चाहिए सामग्री और हरी मेथी की पत्तियों से बने मेथी चावल की रेसिपी, यहां जानें।

मेथी राइस बनाने के लिए सामग्री

  • चावल : 1 कप
  • मेथी के पत्ते : 250 ग्राम
  • हरी मटर : आधा कप
  • तेल या घी : आवश्यकतानुसार
  • टमाटर : 1 कटा हुआ
  • प्याज :1 कटा हुआ
  • हरी मिर्च : 2 कटी हुई
  • अदरक: 1 टुकड़ा
  • लहसुन : 5-10 कली
  • हल्दी पाउडर : 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला : 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर : 1/2 चम्मच
  • जीरा साबुत : आधा छोटा चम्मच
  • छोटी इलायची : 2-3
  • नमक : स्वादानुसार
  • धनिया पत्ती : गार्निश के लिए

मेथी राइस बनाने की विधि

सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें। अब आप कुकर में इसे पका लें, ध्यान रहे बहुत गीला सा चावल ना बने। तभी मेथी राइस का स्वाद बिल्कुल पुलाव जैसा लगेगा। अब एक पैन में तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म करें। अदरक, लहसुन, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ति को साफ करके बारीक काट लें। अब पैन में जीरा डालें। फिर अदरक, हरी मिर्च, छोटी इलायची और लहसुन डालकर भूनें। अब आप इसमें प्याज, टमाटर डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। मेथी के पत्तों को पानी से दो से तीन बार साफ कर लें। आप इसे बारीक काट भी सकते हैं।

मेथी और मटर के दाने भी पैन में डाल दें और चलाते हुए पकाएं। इसे तीन से चार मिनट तक पकाने के बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डाल दें। अब स्वादानुसार नमक डालें और मिक्स कर दें। गैस से पैन को उतार दें। मेथी के मिश्रण को कटोरे में निकाल लें। अब पैन को गैस पर रखकर उसमें थोड़ा सा घी या तेल डालें। इसमें पका हुआ चावल और मेथी का तैयार मिक्स्चर भी डाल दें। इसे अच्छी तरह से चलाएं. धनिया पत्ती से गार्निश कर दें। तैयार है टेस्टी और हेल्दी मेथी राइस। इसे गर्म ही सर्व करें। आप इसे किसी सब्जी या फ्राई चने की दाल के साथ भी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘Phir Aayee Haseen Dilruba’ poster Released: तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पोस्टर रिलीज

यह भी पढ़ें : Film ‘Shehzada’ first look out : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Surajkund International Crafts Mela में रविवार को उमड़ी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़, अब तक इतने लाख पर्यटकों ने उठाया मेले का लुत्फ़
Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT