इंडिया न्यूज,(Methi Rice Recipe): सर्दी के मौसम में कई तरह की हरी पत्तेदार सब्जियां मिलती हैं। साग की कई वैरायटी मिलती है, जैसे पालक, बथुआ, मेथी आदि। सर्दियों में लोग परांठे खाना भी पसंद करते हैं। इसमें ज्यादातर लोग मेथी के पत्तों से तैयार गरम गरम मेथी के परांठे खाते हैं। अगर आप मेथी के परांठे खा-खाकर बोर हो गए हैं तो आप रात के खाने में मेथी चावल बना सकते हैं। मेथी चावल का स्वाद बिल्कुल पुलाव जैसा होता है। यह पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है। मेथी से भी सेहत को कई फायदे होंगे। क्या चाहिए सामग्री और हरी मेथी की पत्तियों से बने मेथी चावल की रेसिपी, यहां जानें।
सबसे पहले चावल को अच्छी तरह से धो लें। अब आप कुकर में इसे पका लें, ध्यान रहे बहुत गीला सा चावल ना बने। तभी मेथी राइस का स्वाद बिल्कुल पुलाव जैसा लगेगा। अब एक पैन में तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म करें। अदरक, लहसुन, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ति को साफ करके बारीक काट लें। अब पैन में जीरा डालें। फिर अदरक, हरी मिर्च, छोटी इलायची और लहसुन डालकर भूनें। अब आप इसमें प्याज, टमाटर डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। मेथी के पत्तों को पानी से दो से तीन बार साफ कर लें। आप इसे बारीक काट भी सकते हैं।
मेथी और मटर के दाने भी पैन में डाल दें और चलाते हुए पकाएं। इसे तीन से चार मिनट तक पकाने के बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डाल दें। अब स्वादानुसार नमक डालें और मिक्स कर दें। गैस से पैन को उतार दें। मेथी के मिश्रण को कटोरे में निकाल लें। अब पैन को गैस पर रखकर उसमें थोड़ा सा घी या तेल डालें। इसमें पका हुआ चावल और मेथी का तैयार मिक्स्चर भी डाल दें। इसे अच्छी तरह से चलाएं. धनिया पत्ती से गार्निश कर दें। तैयार है टेस्टी और हेल्दी मेथी राइस। इसे गर्म ही सर्व करें। आप इसे किसी सब्जी या फ्राई चने की दाल के साथ भी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘Phir Aayee Haseen Dilruba’ poster Released: तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पोस्टर रिलीज
यह भी पढ़ें : Film ‘Shehzada’ first look out : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Trains Cancel : प्रदेश के जिला भिवानी स्टेशन पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Yamuna Nagar Crime News : हरियाणा के यमुनानगर में दिल दिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Holidays in December : त्योहारी सीजन के बाद भी…
हरियाणा बढ़ते अपराध और क्राइम के मामलों ने हरियाणा प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।…
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल यहाँ कुछ…
पति और सास को नशीली चाय पिला हुई रफूचक्कर India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat…