Non Stick Cookware: अक्सर महिलाएं जल्दी खाना बनाने के लिए अपनी रसोई में नॉन स्टिक पैन का इस्तेमाल करना पसंद करते है । इस पर खाना चिपकता नहीं है । जिससे कुकिंग करना अपेक्षाकृत काफी आसान होता है। लेकिन कुछ समय पश्चात इनके प्रयोग का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने लग जाता है । वैसे एक बार नॉन-स्टिक पैन खराब होने के बाद उन्हें किचन
से बाहर कर देना ही अच्छा माना जाता है। हालांकि,बहुत सी महिलाओं की यह भी शिकायत होती है कि उन्हें इस बात का पता ही नहीं चलता कि अब नॉन-स्टिक पैन इस्तेमाल के लिए सही नहीं है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप बड़ी आसानी से इनकी स्थिति के बारे में पता लगा सकोगे ।
अमूमन कुकवेयर लगातार इस्तेमाल के कारण अपना कलर चेंज करने लगते हैं। खासतौर से लगातार हीट के कारण वह काले हो जाते हैं। लेकिन अगर आपका नॉन-स्टिक पैन डिस्कलर होने लगा है तो इसका अर्थ है कि नॉन-स्टिक पैन की उपरी कोटिंग डैमेज हो गई है। जिसके कारण अक्सर खाना बनाते हुए उसकी बची हुई उपरी कोटिंग या तो खाने के साथ मिक्स हो जाती है या फिर हर बार इस्तेमाल पर वह और भी अधिक हट जाती है, जिससे पैन में डिस्कलरेशन होता है।
अगर आपके नॉन-स्टिक पैन में बहुत अधिक स्क्रैचेस हैं तो यह संकेत है कि आपको अपने पैन को तुरंत चेंज कर देना चाहिए। दरअसल, नॉन-स्टिक पैन टेफलॉन का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं। इस टेफलॉन में ढऋडअ जैसा कैंसर कॉसिंग केमिकल होता है। लेकिन जब पैन पर स्क्रैचेस पड़ जाते हैं तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि टेफलॉन की जो कोटिंग है, वो डैमेज हो गई है। जिससे केमिकल्स आपके खाने में प्रवेश कर सकते हैं और उसे अधिक टॉक्सिक बना सकते हैं। यकीनन आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी।
बहुत अधिक गर्मी व हीट का विपरीत असर नॉन-स्टिक पैन की शेप पर भी पड़ता है। अगर इसे बेस अब अनइवन हो गया है तो आपको उसे बदल देना चाहिए। दरअसल, असमान सरफेस के कारण आपका भोजन सही तरह से नहीं पकेगा और असमान रूप से पके हुए फूड को खाने से आपको कई तरह की पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
भले ही आपके नॉन-स्टिक पैन पर उसकी शेल्फ लाइफ के बारे में ना लिखा हो, लेकिन फिर भी एक समय के बाद उसे बदल देना ही अच्छा माना जाता है। मसलन, अगर आप सप्ताह में दो-तीन बार नॉन-स्टिक पैन का यूज करते हैं तो ऐसे में आप उसे तीन से पांच साल तक बेहद आसानी से यूज कर सकती हैं। वहीं, अगर आप इसका अधिक इस्तेमाल करती हैं तो इससे उनके जल्दी खराब होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है
Non Stick Cookware
READ MORE :Know The Benefits of Ginger Water जानिए अदरक के पानी के फायदे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…