होम / Paneer Butter Masala Recipe घर पर कैसे बनाएं पनीर बटर मसाला रेसिपी

Paneer Butter Masala Recipe घर पर कैसे बनाएं पनीर बटर मसाला रेसिपी

• LAST UPDATED : January 4, 2022

Paneer Butter Masala Recipe : भारतीय घर में स्वीट डिश और पनीर की सब्जी के बिना हर त्योहार का सेलिब्रेशन अधोरा होता है। वैसे तो पनीर की सब्जी को कई तरीके से बनाया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए पनीर बटर मसाला रेसिपी लाएं है। आप पनीर बटर मसाला रेसिपी ट्राई करके आपने परिवार को खुश कर उनकी तारीफ बटोर सकते है। पनीर बटर मसाला रेसिपी घर पर कैसे बनाएं।

ALSO READ : Besan Capsicum Recipe बेसन शिमला मिर्च की मसालेदार रेसिपी

पनीर बटर मसाला रेसिपी की आवश्यक सामग्री Paneer Butter Masala Recipe

  • पनीर – 250 ग्राम
  • टमाटर – 3 मीडियम आकार के
  • हरी मिर्च – 1-2
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा
  • क्रीम – आधा कप
  • मक्खन – 2 टेबल स्पून
  • हरा धनियां – 2 टेबल स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/4 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच
  • कसूरी मेथी – 1 छोटी चम्मच
  • नमक – 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच
  • जीरा पाउडर – आधा छोटी चम्मच

पनीर बटर मसाला रेसिपी की विधि Paneer Butter Masala Recipe

  1. टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को धोकर सुखा लीजिये।
  2. टमाटर को बड़े टुकड़ों में काट कर जार में डालिये।
  3. हरी मिर्च के डंठल हटाकर बडे टुकड़ों में काटकर जार में डाल दिजिये।
  4. अदरक भी छील कर बड़े टुकड़े में काटकर जार में डाल दीजिये, और पीस कर बारीक पेस्ट बना लीजिये।
  5. कढ़ाई गैस पर रखकर गरम कीजिये।
  6. कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच बटर डालिये।
  7. बटर मेल्ट होने पर जीरा पाउडर, धनियां पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर हल्का सा भून लीजिये।
  8. भुने मसाले में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मैथी भी डाल दीजिये।
  9. मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले का बटर अलग होते न दिखाई देने लगे।
  10. भुने मसाले में क्रीम, गरम मसाला, थोड़ा सा हरा धनियां और नमक भी डाल दीजिये।
  11. ग्रेवी में आधा कप पानी डाल दीजिये और चलाते हुये तब तक पकाइये जब तक कि ग्रेवी में फिर से उबाल न आ जाय।
  12. ग्रेवी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डालकर मिक्स कर दीजिये, और सब्जी को ढककर के धीमी आग पर 3-4 मिनिट तक पकने दीजिये।
  13. 3-4 मिनट बाद सब्जी को खोलिये।
  14. बचा हुआ मक्खन भी सब्जी में डालकर मिला दीजिये।
  15. पनीर बटर मसाला सब्जी तैयार है।
  16. पनीर बटर मसाला सब्जी को प्याले में निकालिये।
  17. पनीर बटर मसाला सब्जी को चपाती परांठे, नान या चावल के साथ परोसिये और खाइये।

READ ALSO : Sweet Corn Recipe Or Benefits स्वीट कॉर्न की रेसिपी स्वाद के साथ होती है फायदेमंद

पनीर बटर मसाला रेसिपी बनाते समय ध्यान देने योग्य बातें Paneer Butter Masala Recipe

  1. मुलायम पनीर के लिए मलाई पनीर का उपयोग करें।
  2. पनीर को रसा / ग्रेवी में अधिक वक्त तक न उबालें। पनीर रबर की तरह सख्त हो सकता है।
  3. चाहें तो पनीर बटर मसाला बनाते वक्त हल्दी का इस्तेमाल न करें।
  4. जीरा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सिर्फ जीरा पाउडर ही इस्तेमाल करें।
  5. इस रेसिपी में कश्मीरी मिर्च पाउडर इस्तेमाल किया गया है। साबुत कश्मीरी मिर्च भी उपयोग में लाया जा सकता है।
  6. मक्खन का इस्तेमाल से पनीर बटर मसाला स्वादिष्ट मखमली होता है।
  7. हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करें। भोजन पकाते समय स्वाद और तापमान संतुलित रहती है।
  8. रसा / ग्रेवी को के अपने निर्णय अनुसार थोड़ी गाढ़ी या पतली करें। पर अधिक पतली न करें।
  9. पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करना हो तो क्रीम का इस्तेमाल आवश्यकता अनुसार करें।
  10. क्रीम के अभाव से गाढ़ी दूध भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
  11. बाजार में उपलब्ध मक्खन में नमक होता है। नमक मिलाते वक्त स्वाद संतुलन का ध्यान रखें।

Paneer Butter Masala Recipe

READ ALSO : Immunity Boost Desi Panjiri इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए घर पर कैसे बनाएं पंजीरी

READ ALSO : Matar ka Paratha हेल्दी और टेस्टी मटर का पराठा

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox