इंडिया न्यूज़, अम्बाला
सभी लोगों को पनीर खाना पसंद होता है। पनीर की सब्जी, परांठे, सैंडविच या भुर्जी सभी चीज़ें बहुत टेस्टी लगती हैं। कुछ लोग पनीर बचने के बाद फ्रिज में रख देते हैं फ्रिज में रखने के बाद भी पनीर खराब हो जाता है। ऐसे में आपको पनीर को कैसे स्टोर करना है उसका सही तरीका पता होना चाहिए। आज हम आपको पनीर स्टोर करने के तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप पनीर को एक महीने तक भी स्टोर करके रख सकते हैं।
अगर आप पनीर को 1- 2 दिनों के लिए स्टोर करना चाहते हैं तो इसके लिए एक बर्तन या डब्बा लें। अब इसमें पनीर डालें। आपको डिब्बे में इतना पानी भरना है कि पनीर पूरी तरह पानी में डूब जाए। इसके बाद पनीर को फ्रिज के अंदर रख दें। इस तरह से आपका पनीर लगभग 2-4 दिनों तक फ्रेश रहेगा।
ये भी पढ़े : गर्मियों में इन पौष्टिक आहार से रखें शरीर को तंदरुस्त
अगर आप पनीर को पूरे हफ्ते फ्रेश रखना हेतु इसके लिए एक बाउल में पानी लें और इसमें चम्मच नमक डालें। अब इसमें पनीर को डाल दें। ध्यान दें कि बाउल में इतना पानी होना चाहिए कि पनीर इसमें पूरी तरह से डूब जाए। अब इसे ढंक कर फ्रिज में रख दें। हर 2 दिन में बाउल का पानी बदल दें। इस तरह से आप पनीर को 7 से 10 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं।
अगर आप पनीर को महीने भर तक स्टोर करके रखना चाहते हैं तो उसके लिए पनीर को टुकड़ों में काट लें। अब इन टुकड़ों को एक टीम में रखकर फ्री सर के अंदर रखें। जब पनीर के टुकड़े बर्फ जैसे सख्त हो जाएं तो इन्हें निकाल कर एक जब बैग में डालकर फ्रिजर में ही रख दें। जब भी आपको पनीर इस्तेमाल करना हो तो इसे फ्रिजर से निकाल कर बाहर रख दें। इसके बाद पनीर को गुनगुने पानी में डाल दें, इससे पनीर एकदम सॉफ्ट हो जाएगा। ऐसा करके आप पूरे महीने तक पनीर को स्टोर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : स्किन के लिए फायदेमंद है सरसों तेल और दाने
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…