होम / Pizza Cone Recipe: स्नैक्स के तौर पर बच्चों को बनाकर खिलाएं टेस्टी पिज़्ज़ा कोन

Pizza Cone Recipe: स्नैक्स के तौर पर बच्चों को बनाकर खिलाएं टेस्टी पिज़्ज़ा कोन

• LAST UPDATED : April 19, 2023

इंडिया न्यूज़,(Pizza Cone Recipe): अगर बच्चे दिन में कुछ अच्छा खाने की जिद करने लगें तो उन्हें पिज्जा कोन खिला सकते हैं। इस स्वादिष्ट व्यंजन को बनाना आसान है। अगर आपने कभी पिज्जा कोन की रेसिपी ट्राई नहीं की है तो आप हमारे बताए तरीके की मदद से इसे बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।

पिज्जा कोन बनाने के लिए सामग्री

  • मैदा : डेढ़ कप
  • दूध : 1 कप
  • ड्राई यीस्ट : 2 टी स्पून
  • प्याज बारीक कटे : 2
  • टमाटर बारीक कटे : 2
  • शिमला मिर्च कटी : 2
  • स्वीट कॉर्न उबले : 1/2 कप
  • हरी धनिया पत्ती कटी : 2-3 टेबलस्पून
  • मोजरेला चीज़ : 150 ग्राम
  • मक्खन : 2 टी स्पून
  • चीनी : 2 टी स्पून
  • पिज्जा सॉस : 1/2 कप
  • चिली फ्लेक्स : 1 टी स्पून
  • ऑरगैनो : 1 टी स्पून
  • नमक : स्वादानुसार

पिज्जा कोन बनाने की विधि

स्वाद से भरपूर पिज्जा कोन बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब दूध हल्का गर्म हो जाए तो उसमें ड्राई यीस्ट और चीनी डाल दें। चम्मच की मदद से दूध के साथ इन्हें मिक्स करने के बाद बर्तन को ढंक दें और दूध को पकने दें। 2-3 मिनट बाद यीस्ट फूल जाएगा और ऊपर आ जाएगा तो इसे दोबारा चम्मच से घुमा लें। अच्छी तरह से चलाने के बाद गैस बंद कर दें।

अब एक बड़ी मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मैदा और चुटकीभर नमक डालकर मिला लें। इसके बाद मैदे में पकाया हुआ दूध डालकर नरमा आटा गूंथ लें। आटा गूंथने के बाद उसे ढककर किसी गर्म जगह पर 1 घंटे के लिए रख दें। तय समय के बाद आप आटा देखेंगे तो वह फूलकर दोगुना हो गया होगा। अब आटे में मक्खन लगाएं और उसे दोबारा अच्छी तरह से गूंथ लें। आटे की अब समान अनुपात में लोइयां बना लें।

अब आटे की एक लोई लेकर रोटी बनाएं और उसे चाकू की मदद से पट्टियों में काट लें। इसके बाद कोन का मोल्ड लें और उस पर मक्खन लगाकर काटी हुई पट्टियों को कोन पर लपेट लें। इसी तरह सारे कोन तैयार करें. ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करें और फिर तैयार कोन को उसमें रखकर 20 से 25 मिनट तक बेक कर लें। इसके बाद कटी हुई सब्जियों में ऑरगैनो और चिली फ्लैक्स डालकर मिक्स करें और जरूरत के हिसाब से नमक और पिज्जा सॉस मिला दें।

जब कोन ठंडे हो जाएं तो उनमें पहले थोड़ी सब्जियों की तैयार स्टफिंग को भर दें और उनके ऊपर मोजरेला चीज को डालकर दोबारा थोड़ी सब्जी का मिश्रण डाल दें। इसी तरह कोन में ऊपर तक फिलिंग कर दें। अब इन कोन को स्टैंड पर रखें और ओवन में 10-15 मिनट तक बेक कर लें। इस दौरान टेम्परेचर को 160 डिग्री पर रखें। कोन बेक होने के बाद बाहर निकालें और उन्हें ऑरगेनों और चिली फ्लेक्स से सजाएं। टेस्टी पिज्जा कोन बनकर सर्व करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : Afwaah Trailer Out: नवाजुद्दीन सिद्दीकी-भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘अफवाह’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT