इंडिया न्यूज, Haryana News: मटके का पानी प्राचीनकाल से ही काफी महत्वपूर्ण माना गया है, आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में आज भी मटके का अपना अलग महत्व है। आज भी कई अमीर तबके के लोग अपने घरों में फ्रिज के पानी को छोड़कर मटके के पानी को अधिक महत्व देते हैं।
बता दें कि गर्मी का सीजन आते ही सबको ठंडा पानी ही भाता है। लेकिन कुछ ही लोग जानते हैं कि कौन सा ठंडा पानी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। आईए आज हम आपको बताते हैं मटके के पानी के फायदे। आपको जानकर हैरानी होगी कि मटके का पानी हमारे शरीर के पीएच लेवल को मैंटेन रखता है और इसके पानी से मिट्टी के नेचुरल मिनरल हमारे शरीर में पहुंचते हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ में प्रोफेसर अच्युत त्रिपाठी का कहना है कि फ्रिज के पानी में एक गैस होती है, जोकि सेहत के लिए सही नहीं है। वहीं फ्रिज के पानी से संतुष्टि भी नहीं होती।
जानकारी दे दें कि 1913 में जर्मनी में हुई एक रिसर्च के मुताबिक व्यक्ति को 1-14 तक का पीएच लेवल दिया गया है। हमारे शरीर में अलग-अलग द्रव्य (लिक्विड) पाए जाते हैं और उन सभी का पीएच अलग होता है। जिस व्यक्ति का पीएच लेवल 7 है वह न तो एसिडिक है और न एल्कलाइन, वह न्यूट्रल है। जिस व्यक्ति का पीएच 7 से नीचे है तो उस व्यक्ति का शरीर एसिडिक है।
पीएच 7-14 का होने का मतलब है कि आपको भविष्य में गंभीर बीमारियों का खतरा न के बराबर होगा। घड़ा एल्कलाइन होता है, इसलिए मिट्टी के घड़े का पानी पीने से शरीर की अम्लता घटती और क्षारीयता बढ़ती है। अंत: घड़े का पानी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है।
आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ में प्रोफेसर अच्युत त्रिपाठी का इस बारे में कहना है कि घड़े का पानी पीने से कफ और कोल्ड नहीं होता और पानी पीने से पूरी संतुष्टि होती है, वहीं अगर हम फ्रिज का ठंडा पानी पी रहे हैं तो इम्यून सिस्टम अक्सर कमजोर ही रहता है और घड़े का पानी शरीर को ठीक रखता है।
यह भी पढ़ें : देश में एक बार फिर बढ़ा कोरोना, आज इतने केस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द…
पाइट में चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…