India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rashan Vitaran: हरियाणा सरकार ने गरीबों के राशन में हो रही चोरी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अब राशन डिपो से राशन लेने की सूचना गांवों और शहरों में मुनादी कराकर दी जाएगी, ताकि कोई भी राशन से वंचित न रहे। इसके अलावा, राशन डिपो के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को पूरा राशन मिले और कोई भी डिपो संचालक राशन में हेरफेर न कर सके।
सर्दियों के मौसम में राशन डिपो को सुबह और शाम दो बार खोला जाएगा, ताकि लोगों को आसानी से राशन मिल सके। अब तक यह व्यवस्था डिपो संचालकों पर निर्भर थी, और कभी-कभी राशन डिपो बंद रहने के कारण लोग बिना राशन के लौट जाते थे। लेकिन अब यह सुनिश्चित किया गया है कि राशन डिपो पूरे महीने, यानी 30 दिन लगातार खुले रहेंगे।
खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि इस व्यवस्था का पालन सख्ती से किया जाए। वे अब दिसंबर से राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे। हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है। राज्य में 9,434 राशन डिपो हैं, जहां गरीबों को राशन दिया जाता है।
मंत्री ने कहा कि अगर किसी डिपो से शिकायत मिली, तो उसका लाइसेंस तत्काल रद्द कर दिया जाएगा। सरकार ने राशन के वितरण में पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई और सुधारों पर भी विचार किया है। इस कदम से गरीबों को राशन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी।