इंडिया न्यूज, अम्बाला
त्वचा हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक भाग होता है। इसका ख़ास ख्याल रखने की ज़रूरत होती है क्योंकि ज़रा सी लापरवाही हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकती है। एलर्जी के कारण त्वचा पर जगह-जगह खुजली, रेडनेस, सूजन और लाल चकत्ते पड़ने शुरू हो जाते हैं। और यह चिंता का कारण बन जाता है। कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इनसे बचा जा सकता हैं।
1. पराग
2. धूल/ मिट्टी
3. पालतू पशु
4. खाना
5. कीड़े के काटने से
6. दवाई
7. शैम्पू
8. परफ्यूम
9. साफ-सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले पदार्थ
10. त्वचा पर लगाई गई दवा
11. लिपस्टिक और साबुन
Read Also : Benefits of Consuming Curd in Summer गर्मियों में दही का सेवन करने के फायदे
सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर एल्कलाइन प्राकृति का होता है। इसमें एंटीइंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। इन गुणों की मदद से इसे त्वचा पर लगाने से एलर्जी में आराम मिलता है और त्वचा पर संक्रमण बढ़ता नहीं है। इसके लिए आपको चाहिए सेब के सिरके का एक बड़ा चम्मच और एक कप पानी। पानी को गर्म करके उसमें सेब का सिरका मिला लें। अब रूई की मदद से इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं। 15 से 20 मिनट लगे रहने के बाद धो लें।
नारियल तेल मॉइश्चराइज़िंग गुणों से भरपूर होता है। इसमें एनाल्जेसिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है इसलिए नारियल का तेल त्वचा की एलर्जी के कारण होने वाली रेडनेस और खुजली से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। नारियल तेल की कुछ बूंदों को प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 20 से 30 मिनट बाद त्वचा को सादे पानी से धोएं और फिर तौलिए से सुखा लें।
एलोवेरा जेल को हीलिंग गुणों के लिए जाना जाता है इसलिए स्किन एलर्जी के इलाज में उपयोग किया जाता है। मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खुजली और लाल चकत्तों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। इस जेल को प्रभावित जगह पर लगाएं और 30 मिनट के लिए लगे रहने दें। सूखने पर धो लें।
तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है जो आपकी त्वचा को संक्रमण से बचाने का काम करती है। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन एलर्जी से जुड़ी रेडनेस, सूजन और खुजली में आराम दिलाते हैं। तुलसी के पत्तों को धोकर इसका पेस्ट बना लें। अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद धो लें।
नीम में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो एलर्जी के कारण हुई त्वचा में खुजली, रेडनेस और सूजन को कम करते हैं। इसमें प्राकृतिक एंटीहिस्टामाइन गुण होता हैं, जो स्किन एलर्जी के इलाज में बहुत असरदार माना गया है। नीम के पत्तों को पीसकर पेस्ट त्यार कर लें और इसे त्वचा पर लगा कर 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें। और सूखने के बाद पानी से धो लें।
Read Also : Food Will Not Spoil in Summer गर्मियों में खाना नहीं होगा खराब, रखें इन बातों का ध्यान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…