India News (इंडिया न्यूज),Roasted Haldi Scrub,दिल्ली : गर्मियों में धूप के संपर्क में आने से चेहरे और शरीर पर टैनिंग की समस्या हो जाती है। इससे चेहरा डल और रूखा दिखने लगता है। अगर आपका चेहरा भी धूप की वजह से खराब हो गया है और आप यह सो चकर परेशान हो रहे हैं कि त्वचा की चमक वापस लाने के लिए क्या लगाएं तो हम आपको एक बेहद सस्ता और दादी मां का नेचुरल नुस्खा बताएंगे।
जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की रंगत एक समान हो जाएगी… केमिकल फ्री होने के कारण यह त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। इसके अलावा यह त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याओं को दूर करता है। यहां हम आपको भुनी हुई हल्दी का स्क्रब बनाने की जानकारी दे रहे हैं, जो टैन्ड स्किन को ठीक कर सकता है। आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका।
भुनी हुई हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को ठीक करने का काम करते हैं। यह त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को तेजी से स्थानांतरित करने में मदद करता है। जिससे त्वचा में फिर से निखार आने लगता है।
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप चेहरे पर दही का फेस मास्क भी लगा सकते हैं। आप दही के साथ बेसन और शहद को मिलाकर फेस पर अप्लाई करें। इससे गर्मी में होने वाली जलन और रैशेज से भी राहत मिलेगी और मुंहासे से भी स्किन बची रहेगी।
यह भी पढ़ें : The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल