Sabudana Rings Recipe: शाम की चाय के साथ खाने के लिए बनाएं साबूदाना रिंग्स

इंडिया न्यूज,(Sabudana Rings Recipe): साबूदाना रिंग्स बनाना बहुत ही आसान है और आप इन्हें कम समय में भी बना सकते हैं। साबूदाने के रिंग्स बनाने के लिये साबूदाने के साथ उबले हुए आलू और मूंगफली के दाने भी प्रयोग किये जाते हैं। अगर आप पहली बार साबूदाने के रिंग्स बनाने जा रहे हैं तो आप हमारी बताई रेसिपी की मदद से आसानी से बना सकते हैं।

साबूदाना रिंग्स बनाने के लिए सामग्री

  • साबूदाना : 2 कप
  • मूंगफली दाने : 1 कप
  • आलू उबले : 2-3
  • काली मिर्च पाउडर : 1/2 टी स्पून
  • भुना जीरा पाउडर : 1/2 टी स्पून
  • हरी मिर्च : 3-4
  • हरा धनिया : 2-3 टेबलस्पून
  • तेल : तलने के लिए
  • नमक : स्वादानुसार

साबूदाना रिंग्स बनाने की विधि

स्वाद से भरपूर साबूदाना रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को साफ करें और उन्हें पानी से दो-तीन बार अच्छी तरह से धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। तय समय के बाद पानी निकाल दें और साबूदाना को रातभर के लिए ढककर रख दें। ऐसा करने से साबूदाना एकदम नरम हो जाएंगे और इनका स्वाद काफी बढ़िया हो जाएगा। अब आलू को उबाल लें और उनके छिलके उतारकर एक मिक्सिंग बाउल में डालकर मैश कर लें।

इसके बाद मूंगफली दाने कड़ाही में डालें और उन्हें धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट कर लें। गैस बंद करने के बाद कुछ देर तक मूंगफली दाने ठंडे होने दें। इसके बाद मूंगफली दाने और हरी मिर्च को एकसाथ पीस लें। अब पिसे हुए मूंगफली दाने और मिर्च मैश किए हुए आलू में डालें और मिला लें। इसके बाद रातभर से भिगोकर रखे हुए साबूदाना को भी बाउल में डाल दें और आलू-मूंगफली दानों के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अब इस मिश्रण में काली मिर्च पाउडर, भुना जीरा पाउडर, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर मिला दें। अब हथेलियों को तेल से चिकना कर लें और फिर मिश्रण को हाथ में लेकर पहले गोल करें फिर उसे हथेलियों से दबाकर चपटा करें। इसके बाद इसके बीच में उंगली से छेद कर दें। अब साबूदाना रिंग को एक प्लेट में अलग रख दें। इसी तरह सारे मिश्रण से साबूदाना रिंग्स तैयार कर लें।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद कड़ाही की कैपेसिटी के हिसाब से उसमें साबूदाना रिंग्स डालें और उन्हें डीप फ्राई करें। साबूदाना रिंग्स को पलट-पलटकर तलें जिससे वे दोनों ओर से अच्छी तरह से सुनहरे होकर क्रिस्पी हो जाएं। इसके बाद साबूदाना रिंग्स प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारे साबूदाना रिंग्स को डीप फ्राई कर लें। स्वाद से भरपूर स्नैक्स साबूदाना रिंग्स बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्हें इवनिंग टी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Saag Paneer Recipe: लंच के लिए बेस्ट है साग पनीर की सब्जी, इसकी सिंपल रेसिपी जरूर ट्राई करें

Connect With Us : Twitter, Facebook

Kanchan Rajput

Share
Published by
Kanchan Rajput

Recent Posts

Karnal Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने जिम ट्रेनर को मारी टक्कर, तोड़ा दम, एक माह पहले हुई थी सगाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…

50 mins ago

Sonipat Crime: ये कैसी प्रशासन की लापरवाही! दो साल बाद हुई ठग आरोपी की गिरफ्तारी

लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…

2 hours ago

Anil Vij: ‘कांग्रेस झूठ की फक्ट्री’, अंबेडकर मामले को लेकर गरजे अनिल विज, गब्बर की दहाड़ सुन कांपा विपक्ष

अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…

2 hours ago

Kulgam Encounter : 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल, सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी घायल हो गए India News Haryana (इंडिया…

2 hours ago