इंडिया न्यूज़, मुंबई
Share Market Opening Bell भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन यानि सोमवार को मार्केट में अच्छी शुरुआत देखने को मिली हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 552 पॉइंट ऊपर 60302 पर कारोबार कर रहा हैं। व्ही निफ़्टी भी इसी का पीछा करते 160 पॉइंट ऊपर 17975 पर टिक्का हैं।
बाजार खुलने से पहले सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में तेजी थी और उसी अनुमान पर घरेलू शेयर बाजार कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स आज 60 हजार के ऊपर 60,070 पर खुला था। दिन में इसने 60,241 का ऊपरी और 60,064 का निचला स्तर बनाया।
सेंसेक्स के आज 532 शेयर में अपर सर्किट में लग गया जबकि 91 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। वहीं निफ्टी 17,913 पर खुला था और 17,955 का ऊपरी स्तर तथा 17,893 का निचला स्तर बनाया।
पहले पहले एक मिनट में ही मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का उछाल आया है। बैंकिंग शेयरों व रिलायंस जैसे दिग्गज स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, टीसीएस,
Also Read: Assembly Election Dates Announced 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित