इंडिया न्यूज़, Signs of Cheating : रिश्ता कोई भी हो, उसकी बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। दोस्ती हो या प्यार दोनों ही तरह में अगर आपको लगता है कि आपके साथ चीटिंग की जा रही है तो आपके लिए ये तनाव का कारण बन सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पहचान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ चीटिंग तो नहीं कर रहा, आइए जानते हैं:-
अगर आपका पार्टनर अपने फोन से आपको दूर रखता है, अपने कर्ब्ड को हाथ लगाने से मना करता है और उससे आए दिन अज्ञात चीजें मिलती हैं तो ऐसे में ये बातें भी इस ओर इशारा करती हैं कि रिश्ते में कुछ गड़बड़ ज़रूर है। दूसरे शब्दों में कहें तो आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है।
अचानक अगर किसी व्यक्ति का फैशन सेंस बदलने लगा है और वो अधिक प्रेजे़टेबल दिखने लगा है, तो ये एक अलार्मिंग साइन है। ये इस बात को दर्शाता है कि वो किसी और के प्रति आकर्षित हो रहा है।
फिज़िकल इंटीमेसी एक सफल रिश्ते की बुनियाद है। अगर आप भी अपने पार्टनर से दूर भागती हैं तो यकीनन आप किसी और को पसंद करने लगी हैं। ऐसा व्यवहार आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगता है।
अक्सर आपका पार्टनर आपसे दूर भागने लगता है। साथ ही बात-बात पर झूठ बोलना उसकी आदत बन जाता है और खुद के पकड़े जाने के डर से वे अकेला रहने लगता है और ज्यादातर वक्त बाहर गुज़ारने लगता है।
घर की जिम्मेदारियों को पूर तरह से न निभा पाना भी रिश्तों को खराब करने का एक कारण साबित होता है। पार्टनर के लेट नाइट घर पहुंचने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपका पार्टनर देरी से घर आता है तो ये रिलेशन में एक धोखे की ओर एक संकेत है।
यह भी पढ़ें : Breastfeeding Tips For Mom : नए जन्में शिशु को कब और कैसे पिलाएं दूध