होम / Skin Care Tips: गर्मियों ये चीजें पर्स में रखना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद

Skin Care Tips: गर्मियों ये चीजें पर्स में रखना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद

• LAST UPDATED : April 4, 2022

Skin Care Tips: गर्मियों ये चीजें पर्स में रखना हो सकता है आपके लिए फायदेमंद

Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। वैसे तो इस मौसम में ज्यादातर लड़कियों को मेकअप करना पसंद नहीं आता लेकिन फिर भी कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपके बैग में जरूर होने चाहिए जो आपके काम आ सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी चीजें जो आपके बैग में जरूर होनी चाहिए।

लिप बाम Skin Care Tips

सूखे, फटे होंठ किसी को भी पसंद नहीं होते, ये लुक को तो खराब करते ही हैं साथ ही आपको डिस्ट्रेक्ट भी करते हैं। गर्मी के कारण यह और भी खराब हो जाते है। थोड़ा सा एसपीएफ वाला लिप बाम ड्राई गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही है। अगर आप मेकअप करना पसंद करती हैं तो आप कलर वाले लिप बाम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह न केवल आपके होंठों की केयर करेगा, बल्कि उनको खूबसूरत दिखाने में आपकी मदद भी करेगा।

 स्प्रे रोज वॉटर Skin Care Tips

इस मौसम में सभी को बहुत पसीना आता है, जिससे हमारी स्किन ऑयली हो जाती है। इससे बचने के लिए हमेशा अपने बैग में एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल रखें। चाहें तो फेस मिस्ट भी रख सकते हैं। जब भी आपको लगे कि आपका चेहरा बहुत ज्यादा ऑयली या चेहरे पर पसीना आ रहा है तो बस इसे सप्रे करें। ऐसा करने से आप फ्रेश फील करते हैं।

परफ्यूम Skin Care Tips

अब ये हर किसी की बॉडी पर डिपेंड करता है लेकिन गर्मियों के मौसम में अक्सर शरीर से एक अलग सी गंध आती है। एक बड़ा टर्नऑफ होने के अलावा, यह संक्रमण भी पैदा कर सकता है और आपको बीमार कर सकता है। इसलिए इससे बचने के लिए हमेशा अपने बैग में परफ्यूम की बोतल साथ रखें। जब भी लगे बस स्प्रे करें।

 हेयर ब्रश Skin Care Tips

आपके बैग में हेयर ब्रश या कंघी जरूर होनी चाहिए, चाहे आपका बैग कितना भी छोटा हो। अगर आपके घुंघराले बाल हैं या सीधे बाल हैं और आप चाहते हैं कि आपके बाल अच्छे दिखें। तो अपने बैग में हेयर ब्रश को जरूर जगह दें।

Skin Care Tips

Read Also : KBC Registration Is Starting From 9th April: 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं केबीसी के रजिस्ट्रेशन

Read Also :  Worship Method Of Brahmacharini Maa: ब्रह्मचारिणी मां की पूजा विधि