होम / Skin Care With Aloevera : एलोवेरा के इस्तेमाल से चमकाएं अपनी त्वचा

Skin Care With Aloevera : एलोवेरा के इस्तेमाल से चमकाएं अपनी त्वचा

• LAST UPDATED : February 6, 2023

इंडिया न्यूज़, Skin Care With Aloevera : एलोवेरा के गुणों से तो आप सभी परिचित हैं, ये हमारे लिए हर तरह से फायदेमंद होता है। अगर स्किन की बात की जाए तो एलोवेरा से बेहतर देखभाल और कोई भी प्रोडक्ट नहीं कर सकता। यह ना केवल स्किन को हाइड्रेट करता है, बल्कि आपकी स्किन को सूदिंग अहसास भी करवाता है।

इसमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं और इसलिए एलोवेरा आपकी स्किन को अधिक यंगर व स्मूथ बनाता है। यह आपकी स्किन को ब्लेमिश से लाइटन करता है। अधिकतर लोग एलोवेरा के प्लांट को घर में लगाते हैं और उसे जेल के रूप में अपनी स्किन पर अप्लाई करते हैं।

Aloevera के त्वचा को फायदे

Skin Care With Aloevera

  • एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाना कई मायनों में बेहद लाभकारी है। एलोवेरा एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है जो त्वचा में नमी बनाए रखता है और गहराई से हाइड्रेट करता है। मार्केट में कई ब्रांड्स के एलोवेरा जेल मिलते हैं।
  • हालांकि, अगर आप चाहें तो खुद भी घर पर एलोवेरा प्लांट लगा सकती हैं। आप इसका पत्ता तोड़कर इसका जेल निकाल लें। आमतौर पर, एलोवेरा जेल को स्किन व हेयर एप्लीकेशन के लिए अच्छा माना जाता है।
  • इसके ब्यूटी बेनिफिट्स पाने के लिए इसका सेवन नहीं किया जाना चाहिए। आप एक चम्मच एलोवेरा जेल को अपने रेग्युलर फेस पैक में शामिल कर सकती हैं। इसके अलावा, रात में सोने से पहले अपनी स्किन को साफ करके एलोवेरा जेल की एक लेयर लगाएं। रातभर इसे ऐसे ही लगा रहने दें। अगली सुबह आप अपने फेस को क्लीन करें।
  • आजकल कई तरह की ब्यूटी क्रीम, लोशन, मेकअप, साबुन, सनस्क्रीन, शेविंग क्रीम और शैंपू तक में एलोवेरा जूस का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक बेहद ही प्रभावी मेकअप रिमूवर के रूप में भी काम करता है।

 

यह भी पढ़ें : Benefits Of Eating Grapes : जानिए अंगूर खाने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox