इंडिया न्यूज, Skin Safety Tips on Holi : होली के दिन दिल खिल जाते हैं, गीत जल्द फिर गुनगुनाने को मिलेगा। जी हां, होली का पर्व जो आ रहा है। होली खेलना तो सभी को पसंद है। अलग-अलग रंगों के साथ होली के त्योहार को मनाना बरसों से चला आ रहा है। पहले समय में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब समय के साथ-साथ बाजारों में अलग-अलग तरह के रंग उपलब्ध हैं।
चाहे वह ऑर्गेनिक हो या फिर नॉन ऑर्गेनिक उससे हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचता है और इससे बचने के लिए स्किन केयर स्पेशलिस्ट “शालिनी शर्मा” ने कुछ टिप्स दिए हैं जिनका पालन करने पर हम अपनी स्किन की सुरक्षा कर पाएंगे। आईए जानें वे कौन से हैं टिप्स।
होली में स्किन की प्रोडक्शन के लिए कुछ टिप्स जरूरी है। चाहे रंग और ऑर्गेनिक हो या फिर नॉन ऑर्गेनिक पर उससे स्किन को नुकसान पहुंचता ही है। इसके लिए कुछ होम केयर टिप्स हम अपना सकते हैं। रंगों से खेलने से पहले वैसलीन, कोकोनट ऑयल और कैस्टर ऑयल को अच्छे से मिक्स करें, फिर उसके बाद अपने चेहरे और पूरी बॉडी पर लगा लें, होली खेलने के बाद थोड़े से गर्म पानी में नींबू की बूंदों को जरूर मिलाएं, बेसन से बॉडी को नहाते समय साफ करें, अपनी बॉडी को मोस्ट्राइजर जरूर करें। इससे आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : Holika Dahan 2023 : जानिए होलिका दहन के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा-विधि
यह भी पढ़ें : Remove Blackness of Feet: आइए जानते हैं पैरों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय