होम / Survical Pain: अगर आपको भी है ये दिक्कत तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है

Survical Pain: अगर आपको भी है ये दिक्कत तो यह जानकारी आपके काम की हो सकती है

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 26, 2022

Survical Pain: आजकल की अनियमित जीवनशैली की वजह से लोगों को तमाम तरह के रोग हो जाते हैं। उसी में से एक है सर्वाइकल, सर्वाइकल (Survical) की बीमारी आजकल हर उम्र के लोगों में देखने को मिलती है। सर्वाइकल को स्पोंडिलोसिस भी कहा जाता है। सर्वाइकल का पेन उन लोगों को ज्यादा देखने को मिलता है, जो लोग दिन भर एक ही पोजिशन में ज्यादा देर तक बैठकर काम करते हैं। जिसकी वजह से उनके गर्दन में दर्द होने लगता है और वह सर्वाइकल का रूप ले लेता है। लेकिन कुछ घरेलू इलाज को अपनाकर आप सर्वाइकल की समस्या से निजात पा सकते हैं। जानिए सर्वाइकल पेन से छुटकारा पाने के घरेलू इलाज क्या-क्या है।

क्यों होती है सर्वाइकल की दिक्कत Survical Pain

ज्यादा देर तक एक ही पोजिशन में बैठने सेगलत पोजीशन में सोने सेगर्दन को बहुत देर तक झुकाये रखने सेऊंचे और बड़े तकिये का इस्तेमाल करने से

 

Survical Pain
सर्वाइकल के लक्षण

गर्दन में दर्दसिर दर्दहाथ पैर में अक्सर झुनझुनी महसूस होनागर्दन और कंधों पर अकड़न होना

सर्वाइकल पेन का घरेलू इलाज

तिल के तेल से करें मालिश Survical Pain

सर्वाइकल पेन होने पर तिल का तेल काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर किसी को सर्वाइकल की शिकायत हो, तो उसे गर्दन पर तिल के तेल से मालिश करना चाहिए। इससे सर्वाइकल पेन से जल्द छुटकारा मिल जाता है। इसके लिए तिल के तेल को गुनगुना कर के मालिश करना चाहिए।

हल्दी वाला दूध पिएं Survical Pain

हल्दी (Turmeric) में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं। इसलिए हल्दी के सेवन से किसी भी तरह के दर्द से तुरंत छुटकारा मिल जाता है। अगर किसी को सर्वाइकल पेन की शिकायत हो, तो उसे रोजाना रात में हल्दी वाले दूध का सेवन करना चाहिए।

लहसुन का करें सेवन Survical Pain

लहसुन (Garlic) में भी कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिसके सेवन से सर्वाइकल पेन से छुटकारा मिल जाता है। अगर किसी को सर्वाइकल पेन की शिकायत हो, तो उसे गुनगुने पानी के साथ लहसुन का सेवन करना चाहिए।

सरसों के तेल से करना चाहिए मालिश Survical Pain

सर्वाइकल पेन की शिकायत होने पर सरसों का तेल (Mustard oil) भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए सरसों के तेल को गर्म करके उसमें लहसुन मिलाकर गर्दन पर मालिश करना चाहिए।

एक्सरसाइज है जरूरी Survical Pain

सर्वाइकल की बीमारी को ठीक करने के लिए एक्सरसाइज (Exercise) बहुत जरूरी होती है। इसके लिए आपको रोजाना गर्दन की धीरे-धीरे एक्सरसाइज करनी चाहिए। रोजाना एक्सरसाइज करने से सर्वाइकल पेन को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

तकिये का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए Survical Pain

अगर आपको सर्वाइकल की शिकायत है, तो आपको सबसे ज्यादा सोते वक्त ध्यान देना है। कोशिश करना चाहिए कि आप गर्दन को सीधा कर के ही सोएं। अगर आप गर्दन को झुका कर सोते हैं, तो सर्वाइकल का दर्द ज्यादा बढ़ सकता है। साथ ही जिनको सर्वाइकल की शिकायत होती है, उनको तकिये (Pillow) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

गर्म पानी से करें सिकाई Survical Pain

सर्वाइकल की शिकायत होने पर गर्म पानी से सिकाई करना चाहिए। गर्म पानी से omgomgomg सिकाई करने से सर्वाइकल पेन से छुटकारा मिल सकता है।

झुक कर न करें काम Survical Pain

अगर आप लैपटॉप (Laptop) पर काम कर रहें हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके लैपटॉप की स्क्रीन आप के आंख के सामने हो, ताकि आपको झुकना न पड़े। क्योंकि झुक कर काम करने से सर्वाइकल पेन बढ़ सकता है।

Survical Pain

READ MORE : Uric Acid: यूरिक एसिड से हैं परेशान तो ये फ़ूड करें डाइट में शामिल, मिलेंगे फायदे

READ MORE : Skin Allergies: अचानक हुई स्किन एलर्जी को खत्म करने के लिए घरेलू उपाय

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Good News : जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152-D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल
BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  
Haryana News : हरियाणा में 24 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों का रहेगा अवकाश, स्कूलों की छुट्टी नहीं, ये है वजह
Attempt To Rape : होस्टल में घुस कर दो दोस्तों ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर भागे, मामला दर्ज
Kumari Selja Met Dallewal : कुमारी सैलजा ने डल्लेवाल से की मुलाकात, कहा – सरकार को किसानों की बजाय अपने पूंजीपति दोस्तों की चिंता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT