होम / Swollen And Itchy Feet In Winter: क्या सर्दियों में आप भी पैरों की इस समस्या से परेशान हैं तो ये उपाय देंगे आपको राहत

Swollen And Itchy Feet In Winter: क्या सर्दियों में आप भी पैरों की इस समस्या से परेशान हैं तो ये उपाय देंगे आपको राहत

• LAST UPDATED : January 12, 2023

इंडिया न्यूज़,Swollen And Itchy Feet In Winter: सर्दी में अक्सर कईं लोगों के पैरों में सूजन और खारिश की समस्या होती है। ऐसा ठंड की वजह से होता है। ठंड के संपर्क में आने से पैरों की उंगलियों में सूजन देखने को मिलती है और लाल पड़ जाती है, उनमें खुजली और जलन महसूस होती है। ध्यान ना दिया जाए तो दिक्कत बढ़ जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत हो रही है तो आपको यह कुछ आजमाए हुए नुस्खे अपनाने चाहिए, इससे आपको आराम मिल सकता है।

हल्दी और जैतून के तेल की मालिश

सर्दी की वजह से हाथ पैर की उंगलियों में सूजन आ जाए तो हल्दी पाउडर को जैतून के तेल में मिलाकर मिश्रण बना लें और सूजन वाली जगह पर लगा दें और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से उंगलियों को धो दें, इससे आपको दर्द और सूजन में राहत मिल जाएगी।

सरसों के तेल में लहसुन भूनकर

सूजन को दूर करने के लिए आप लहसुन का तेल भी लगा सकती है आपको सरसों का तेल लेना है और उसमें 5से 6 लहसुन की कलियां डालकर गर्म करना है। लहसुन जब काला हो जाए तो तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। गुनगुने तेल को हाथ और पैर पर हल्के हाथों से मालिश करें इससे आराम मिल सकता है।

नींबू और गुनगुना पानी

सर्दी में फर्श काफी ठंडा होता है ऐसे में अगर आप नंगे पांव फर्श पर चलते हैं तो पैरों की उंगलियों में सूजन आ जाती है, इस सूजन को नींबू से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में नींबू के कुछ रस मिला दें और फिर कॉटन की मदद से सूजन वाली जगह पर लगाएं, इससे सूजी हुई उंगलियों को आराम मिलने लगते हैं।

Swollen feet, ज्यादा ठंड में हाथ-पैर में सूजन का खतरा, रहें सावधान - during  extreme cold hands and feet gets swollen remedies to get rid of it -  Navbharat Times

कपूर और नारियल का तेल

कपूर में नारियल तेल मिलाकर उंगलियों पर लगाने से सूजन कम होता है साथ ही दर्द में भी आराम मिलता है।

सेंधा नमक

उंगलियों से सूजन दूर करने के लिए सेंधा नमक भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसके लिए आपको सरसों के तेल में एक चम्मच सेंधा नमक मिलाकर गर्म करना है और फिर इस मिश्रण को सूजन वाली जगह पर लगाना है, या फिर इतना पानी गर्म करें कि उंगलियों को कुछ देर तक के इनमें डुबोकर रखें।गर्मी मिलने से रक्त संचार दुरुस्त होगा और सूजन भी कम होगी।

एक्सरसाइज करें

सर्दियों में बार-बार अगर ऐसी समस्या होती है तो आपको सुबह उठकर थोड़ी देर एक्सरसाइज करना चाहिए ताकि शरीर में खून का संचालन बेहतर तरीके से हो सके ब्लड सरकुलेशन सही होने से सूजन की समस्या ठीक हो जाती है।

प्याज का रस

प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण पाया जाता है,जो शरीर की सूजन को कम करता है। अगर आपको भी खुजली के साथ सूजन है तो आप प्याज का रस लगाइए। रस लगाने के बाद कुछ देर के बाद उस हिस्से को पानी से धो लें इससे आपको दर्द में राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Jaggery With Roasted Gram: गुड़ के साथ खाऐंगे भूने चने तो मिलेंगे डबल फायदे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox