इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
कोरोना संक्रमण ठीक होने के बाद भी हमारे शरीर में कई बीमारीयां जन्म ले सकती है। कोरोना जैसी गंभीर बिमारी होने के बाद यदी एक व्यक्ति ठीक भी हो जाता है तो उसके बाद भी हमारे शरीर में कई कई और अन्य बिमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद भी जैसे हार्ट फेलियर, रेसपीरेटरी फेलियर, हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक से लेकर किडनी से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं से घिर जाते हैं। ये सब बीमारियां व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं, इसलिए इन बिमारियों के बारे में जानना और सतर्क रहना हमारे लिए जरूरी है।
सीडीसी के मुताबिक, कई मरीज कोरोना की पॉजटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किए गये तो उनमें लीवर एंजाइम के स्तर में बठोतरी देखी गई- जैसे कि एलेनिन एमिनोट्रांस्फरेज (ALT) और एस्पार्टेट एमिनोट्रांस्फरेज (AST)। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति का लिवर कम से कम अस्थायी रूप से डैमेज हो गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोविड संक्रमण के बाद एक्यूट लिवर डैमेज भी आम है। ये जानलेवा भी साबित हो सकता है।
कोरोना संक्रमण ठीक हो जाने के बाद सांस से जुड़ी परेशनी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कोरोना संक्रमाण हमारे फेफड़ों पर सिधा प्रभाव ड़ालता है। यदी आपकी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आपको सांस से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो आप तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे कई लोग हैं जो कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी हमारे शरीर में जानलेवा कारण रह जाते है। जिसमें एक्यूट रेस्पीरेटरी फेलियर भी शामिल है, जब हमारे फेफड़े रक्त में पर्याप्त ऑक्सीजन पंप करने में सही काम नही कर पाते तो या पर्याप्त कार्बन डाइऑक्साइड बाहर नहीं निकाल पाते हैं। जिससे निमोनिया जैसी घातक बीमारी हो सकती है और इस कारण फेफड़ों में हवा की थैली में सूजन आ जाती है।
कोरोना के मरीजों की रेकवरी होने के बाद कुछ लोगों में दिल से जुड़ी बिमारीयों का सामना करना पड़ा है। जिन लोगों को इससे पहले दिल से जुड़ी कोई बिमारी नही थी उन्हे भी इससे जुड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए कोरोना नेगेटिव होने के बाद भी अपनी जांच डॉक्टर से करवाते रहे। दिल के दौरे, स्ट्रोक, अतालता (अनियमित दिल की धड़कन) के अलावा, म्यूकोर्मिकोसिस (काला फंगस), और गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) जैसी बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं।
ये भी पढ़े : गर्मियों के मौसम में लू से बचने के लिए किन चीज़ो का जूस हमारे लिए लाभदायक, जानिए
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…