इंडिया न्यूज़, अम्बाला
किसी भी महिला के लिए बाल एक अहम् हिस्सा होते हैं इससे हमारी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है इसलिए लड़कियां अपनी स्किन के साथ बालो का भी खास ध्यान रखती हैं। बालों की केयर करने के चक्कर में वह कभी−कभी अपने बालों को नुकसान पहुंचा लेती हैं। अगर आपके बाल पतले हैं और आप अपने बालों की देख−रेख करने में गलती कर रही हैं तो इससे बालों को अधिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
अगर आपके बाल गीले(Wet hair) हैं तो आप उन्हें बांधना या पोनीटेल बनाने की भूल ना करें। यह आपके बालों को काफी डैमेज कर सकता है। जब गीले बालों को बांधा जाता है तो इससे हेयर फॉल की समस्या शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़े : दांतों का रोग बन सकता है कैंसर का कारण : डॉ मोनिका
आप अपने बालों को एक बार डिफरेंट लुक देने के लिए हेयर स्टाइलिंग व हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हों। लेकिन अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो ऐसे में बहुत अधिक हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट(Styling Products) का इस्तेमाल करने से आपके हेयर डैमेज होते हैं।
अगर आपके बाल रूखे व बेजान नजर आते हैं। आपकी स्किन की तरह ही बालों को भी नमी की जरूरत होती है और अगर आप इस स्टेप को नजरअंदाज करती हैं तो इससे आपके पतले बाल और भी ज्यादा फलैट नजर आएंगे।
ये भी पढ़े : गर्मी के मौसम में स्किन का कैसे रखे ख्याल
कई बार लड़कियां अपनी बालों की केयर करने के लिए या गंदगी व चिपचिपेन से बचने के लिए उसे हर रोज वॉश करती हैं।ऐसा करने से बाल और भी ज्यादा पतले व रूखे हो जाते हैं। और वह कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इस स्थिति में आप डाई शैम्पू का इस्तेमाल करें। यह बालों से चिपचिपेपन को दूर करेगा।
ये भी पढ़े : गर्दन के सर्वाइकल को ठीक करेंगे ये घरेलू उपाए, जानिए कैसे
ये भी पढ़े : अंडा मैगी खाओगे तो सिंपल मैगी का स्वाद भूल जाओगे