Tips For Exam: परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

इंडिया न्यूज़,Tips For Exam:  परीक्षा का समय जैसे जैसे नजदीक आता है वैसे ही स्टूडेंट्स के दिमाग में टेंशन शुरू हो जाती है। परीक्षा किसी भी स्तर की हो हर स्टूडेंट्स परीक्षा के समय तनाव रहता ही है। जब स्टूडेंट्स की पूरी तैयारी न हो पाती तो किसी छात्र को लगता है कि वह सही से लिख नहीं पाएगा। ऐसी टेंशन के कारण विद्यार्थी परीक्षा से दो-तीन महीने पहले से ही दबाव में आ जाते हैं।

यह सही है कि एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको काफी मेहनत से पढ़ाई करनी होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसके लिए टेंशन लें बल्कि बहुत सहज दिमाग से एग्जाम की बढ़िया तैयारी कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ बढ़िया टिप्स है तो रिजल्ट बढ़िया आने की भी गारंटी है। यहां हम एग्जाम को तैयारी के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बिना कोई टेंशन आराम से एग्जाम दे सकते हैं।

रात में अच्छी नींद

थॉमस एडिसन स्टेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक एग्जाम से कुछ पहले से ही रात में अच्छी नीद आनी जरूरी है। इसलिए देर रात तक नहीं जागे। रात में अच्छी नींद आए, इसके लिए मोबाइल फोन, गैजेट को अन्य रूम में रखें। रात में जल्दी सो जाएं और सुबह उठने की कोशिश करें।

अच्छा भोजन लें

एग्जाम के समय आपका ब्रेकफास्ट सामान्य दिन की तरह न हो, इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का होना जरूरी है। नाश्ता में एग्जाम के समय हर रोज अंडा, पीनट बटर, दूध, पनीर, स्प्रॉउट, हरी सब्जियां आदि का सेवन करें। हर रोज फ्रूट का सेवन भी बढ़ा दें। साइट्रस फ्रूट को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करें। सुबह उठते समय हर रोज की तरह कॉफी का ज्यादा सेवन न करें। पर्याप्त मात्रा में सीजनल सब्जियां और फलों का सेवन बढ़ा दें।

पानी ज्यादा पियें

एक्सरसाइज-एक्जाम नजदीक आते ही एक्सरसाइज का समय बढ़ा दें। मसल्स स्ट्रेच वाली एक्सरसाइज करें। एग्जाम से पहले से योगा को बढ़ा दें। चेयर पर ज्यादा देर तक एक साथ न बैठें और चेयर से उठकर स्ट्रेस करें। मसल्स को मजबूत बनाएं। एक्सरसाइज से न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है।
लंबी सांस-एग्जाम के दौरान लंबी सांस वाला ध्यान करें। एग्जाम देते समय परीक्षा हॉल में क्वेशचन पेपर पढ़ने से पहले सबसे पहले गहरी सांस लें। गहरी सांस का अभ्यास एग्जाम के दौरान बढा दें। एगर किसी एक्सपर्ट की निगरानी में ध्यान करते हैं तो यह ज्यादा बेहतर रहेगा।

संतुलित डाइट

एग्जाम में ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए संतुलित डाइट का होना बहुत जरूरी है।हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक ब्लूबेरी, हल्दी, गोभी, पंपकिन सीड्स, डार्क चॉकलेट, बादाम, संतरा, अंडा, ग्रीन टी आदि को अपनी डाइट में शामिल करें। ये फूड मेमोरी पॉवर को बढ़ाने का काम करते हैं।

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Women’s Battalion : ऐतिहासिक निर्णय…सीआईएसएफ को मिली पहली महिला बटालियन

गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…

8 mins ago

Kalka MLA Shakti Rani Sharma की सख्त हिदायत..ग़लत कामों को नहीं करेंगे बर्दाश्त… इन मुद्दों पर रहेगा ‘फोकस’ 

अवैध खनन और नशा मिटा के रहेंगे : शक्ति रानी शर्मा चुनाव में किया जनता…

36 mins ago

Shri Guru Nanak Dev Ji के 555वें प्रकाश पर्व पर सीएम ने गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा में टेका माथा, इस दौरान की ये..बड़ी घोषणा

राज्य सरकार महापुरूष एवं संतो की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए जनकल्याण के कार्यों को…

1 hour ago

‘Chalo Theater’ Festival 2024 : मुहब्बत की शायरी लैला मजनू, जब दुनियावी मिलन से ऊपर उठ गया मजनूं…अद्भुत मंचन

पाइट में  चलो थियेटर उत्सव के तीसरे दिन एनएसडी की रेपर्टरी टीम का अद्भुत मंचन …

3 hours ago