होम / Tips For make-up

Tips For make-up

• LAST UPDATED : April 11, 2022

Tips For make-up: अगर आप खुबसूरत दिखना चाहती हैं और आपको मेकप के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है तो आज हम आपकी इस मुश्किल को हल करने के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स लेकर आये है जिनकी मदद से आप सुन्दर दिख सकती हैं आइए जानते हैं-

फाउंडेशन लगाने से पहले लगाएं आईशैडो Tips For make-up

ज्यादातर लोग सबसे पहले अपने बेस को तैयार करते हैं। हालांकि अगर आप मेकअप को अच्छे से जानते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप मेकअप के लिए नए हैं तो आपको बेस लगाने से पहले आईशैडो अप्लाई करना है। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि बेस लगाने के बाद अगर आर आईशैडो लगाती हैं तो वह ब्रश के जरिए स्किन पर गिर सकता है। ऐसे में बेस से इसे हटाना मुश्किल हो सकता है।

 

प्राइमर का इस्तेमाल Tips For make-up

मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि ये मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने में मदद करता है। साथ ही ये स्किन को स्मूद बनाता है। इसे लगाने के लिए पहले चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें फिर प्राइमर को अपनी उंगली पर लें और दूसरे हाथ की उंगलियों के साथ रब करें। अब इसे अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। कुछ देर लगा रहने दें फिर मेकअप करने के अगले स्टेप पर जाएं।

 

स्किन से मिलता हुआ फाउंडेशन लगाएं Tips For make-up

स्किन से मिलता हुआ फाउंडेशन लगाएं

ध्यान रखें मेकअप वही अच्छा लगता है जो नैचुरल दिखे। ऐसे में अपनी पसंद के फाउंडेशन को खरीदने से पहले अपने स्किन टोन पर ध्यान दें। करीदने से पहले इसे अपनी जॉलाइन पर टेस्ट करें। फाउंडेशन लगाने के लिए स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें।

 

फाउंडेशन लगाने के बाद लूज पाउडर से करें सेट Tips For make-up

अगर आप अपने मेकअप को लंबे समय के लिए टिकाना चाहती हैं तो मेकअप को लूज पाउडर से हमेशा सील करें। ऐसा करने से मेकअप को मेल्ट होने से बचाया जा सकता है।

 

बेस शैडो लगाना शुरू करें Tips For make-up

बेस शैडो लगाना शुरू करें

चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए न्यूट्रल बेस की जरूरत होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका आईशैडो चमके, तो एक बेस शैडो लगाना शुरू करें जो बिना किसी शाइन के हो और आपके चेहरे की सबसे हल्की त्वचा के रंग से मेल खाता हो।

Tips For make-up

READ ALSO: Vitamin D deficiency: शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर हड्डियों के साथ-साथ हमारा इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता जाता है

READ ALSO: Get Rid Of Skin Problem By Using Alum: गर्मियों में फिटकरी के पानी से चेहरा धोने के फायदे

Connect With Us : Twitter Facebook