इंडिया न्यूज़, Tips To Adjust In In-Laws house : शादी के बाद हर लड़की को अपने मायके को छोड़ कर ससुराल में आकर नया जीवन शुरू करना पड़ता है। नए परिवार को अपनाने में उसे कई दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है खास कर सास ससुर के साथ कैसे बिहेव करना है। अलग नजरिए और सोच की वजह से कई बार रिश्ते उलझने लगते है।
कभी-कभी तनाव इतना अधिक बढ़ जाता है कि रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाते हैं। लेकिन ऐसे में रिश्तों में दूरी बढ़ाने से बेहतर है कि आप उन्हें मजबूत बनाने के प्रयास करें। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने रिश्तों की दूरियां कम कर सकती। आइए जानते हैं:-
अमूमन नए घर में सामजस्य बिठाने या फिर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रिश्ता बेहतर ना बन पाने की वजह सोच का अंतर होता है। उम्र, परंपराओं और रीति-रिवाजों और विचारों में कभी भी दो परिवार एक जैसे नहीं होते हैं। इसलिए, अगर आप हर चीज की तुलना अपने मायके से करेंगी तो ऐसे में सास-ससुर के साथ आपके रिश्तों में हमेशा ही तनाव बना रहेगा। इसलिए, सास-ससुर से तालमेल बिठाने के लिए उनकी सोच, परंपराओं और रीति-रिवाजों को समझने की कोशिश करें।
अधिकतर घरों में सास-ससुर के साथ रिश्तों में खटास की मुख्य वजह कभी-कभी पावर गेम भी होता है। बेटे या पति से अधिक महत्व पाने के लिए सास-बहू के बीच हमेशा ही एक कोल्ड वार चलती रहती है। अगर आपको भी लगता है कि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो इस सिचुएशन में आप अपने पार्टनर की मदद लें। आप दोनों मिलकर यह तय कर सकते हैं कि पैरेंट्स को इस तरह की इनसिक्योरिटी से कैसे बाहर निकाला जाए। जब आप ऐसा करती हैं तो परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी रिश्ता सुधरता है।
कई बार हम अपनी समस्याएं या उलझन दूसरों के साथ शेयर करती हैं और जब वहीं बातें सास-ससुर के पास तक पहुंचती हैं तो उनका पूरा अर्थ ही बदल चुका होता है। ऐसे में रिश्तों में तनाव कम होने के स्थान पर और भी अधिक बढ़ता ही जाता है। ऐसे में रिश्तों में सौहार्द बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करें।
ऐसे में आपको आपसी मतभेदों को दूर करने में मदद मिलती है। आपको यह समझ में आता है कि आप उनकी किन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही हैं या फिर किस गलतफहमी के कारण रिश्ते बेहतर नहीं बन पा रहे हैं।
कई बार सास-ससुर के साथ रिश्ते भी इसलिए बिगड़ते हैं, क्योंकि आप उनकी हर छोटी-छोटी बात को अपने दिल पर ले लेती हैं। उम्र में बड़े होने के कारण वे अक्सर अपने बच्चों को डांट ही देते हैं। मर बनाए रखना कभी-कभी रिश्तों को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें : Weight Loss Juice : तेजी से वजन घटाने के लिए हर रोज पिएं ये जूस