इंडिया न्यूज़, Use Of Alum : फिटकरी हर घर की रसोई में आसानी से मिल जाती है । ये हमारे लिए फायदेमंद है। फिटकरी हम घर में कईं कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं । आज हम आपको बताएंगे की आप इसका इस्तेमाल कैसे और किन कामों के लिए कर सकते हैं :-
फिटकरी घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी काफ़ी फायदेमंद होती है। आप बस अपने घर के बाथरूम में फिटकरी को एक कटोरी के अंदर रख दें और इस कटोरी को ऐसे बाथरूम में रख दें जहां इस कटोरी को और कोई नहीं देख रहा हो। इन उपायों को करने से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
फिटकरी का एक टुकड़ा तिजोरी में रखकर और फिटकरी के पानी से स्नान करने से धन लाभ हो सकता है। इसके अलावा अगर इसे काले कपड़े में बांधकर घर या दुकान के मुख्य दरवाज़े पर लटका दिया जाए तो सभी दिशाओं से एक ही बार में धन लाभ होने लगता है। इसके अलावा अगर आपकी आय पर बुरा असर पड़ रहा है तो इसके लिए घर में फिटकरी का पोछा लगाना शुरू करें। ऐसा करने से आमदनी में सुधार आएगा, साथ ही कर्ज़ से मुक्ति पाने में भी मदद मिलेगी।
अगर आप पर कर्ज़ है तो आपको तीन बुधवार को ये उपाय करना चाहिए। इस उपाय के तहत आप पान के पत्ते पर फिटकरी और सिंदूर लगाएं और इस पत्ते को धागे की सहायता से बांध दें। फिर बुधवार की सुबह इसे पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें या रख दें। इन उपायों से आपको जल्द ही कर्ज़ से मुक्ति मिल जाएगी।
जिन लोगों के घर में वास्तु दोष होता है वे अपने घर के हर कमरे में फिटकरी का एक टुकड़ा रखते हैं। ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष आपके जीवन को प्रभावित नहीं करेगा और घर का वास्तु दोष भी सही होगा।
अगर किसी को बुरी नज़र लग गई हो तो फिटकरी की मदद से बुरी नज़र को समाप्त किया जा सकता है। आप बस फिटकरी के टुकड़े को बुरी नज़र वाले व्यक्ति के सिर के ऊपर सात बार घुमाएं और फिर फिटकरी के टुकड़े को जला दें। फिटकरी जलाने से बुरी नज़र का प्रभाव पूरी तरह से मिट जाएगा।
डर के कारण अक्सर मन अशांत हो जाता है और कई बार लोग डर भी जाते हैं। अगर आपको भी रात में डरावने सपने आते हैं तो आप फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रख दें। ऐसा करने से आप डरावने सपनों से दूर रहेंगे। वहीं आप फिटकरी के टुकड़े को सिर्फ मंगलवार या रविवार के दिन सिर के नीचे रखें।
अगर परिवार के लोगों के बीच बार-बार तनाव हो तो आप एक जार में पानी भरकर अपने बिस्तर के पास रख दें और रात को फिटकरी रख दें और अगली सुबह इस पानी को एक पीपल के पेड़ पर रख दें। इन उपायों से घर के लोगों के संबंध सुधरेंगे और घर में शांति का माहौल बनेगा।
यह भी पढ़ें : wearing woolen Cap: जानिए सर्दियों में ऊनी टोपी पहनने के कई फायदे
हरियाणा में बढ़ते नशे के मामलों ने अपराध में भी इजाफा कर दिया है। अधिकतर…
इन दिनों हरियाणा में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ रही है। जिसके चलते लगातार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने दक्षिण…
मामले की जांच के लिए DC ने दिए कमेटी गठित करने के आदेश जिला महेंद्रगढ़…